Hindi Newsकरियर न्यूज़ED Recruitment how to become ED officer know enforcement directorate qualification age limit selection process

ED Recruitment: ईडी में बनना चाहते हैं ऑफिसर, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

  • Career In ED: अक्सर हम न्यूज में खबरें सुनते रहते हैं कि आज ईडी ने यहां छापामारी की और वहां छापेमारी की। ऐसे में अगर आप भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में ऑफिसर बनना चाहते हैं ,तो जानिए ईडी में कैसे नौकरी मिलती है, क्या योग्यता है और चयन प्रक्रिया क्या है?

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on

Enforcement Directorate (ED) Recruitment: 'ईडी' यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate), भारत सरकार के अधीन एक संगठन है, जिसका काम देश में आर्थिक अपराधों (जैसे मनी लॉन्ड्रिंग आदि) और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के मामलों की जांच करना है। अक्सर हम न्यूज में खबरें सुनते रहते हैं कि आज ईडी ने यहां छापामारी की और वहां छापेमारी की। ऐसे में अगर आप भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में ऑफिसर बनना चाहते हैं ,तो जानिए ईडी में कैसे नौकरी मिलती है, क्या योग्यता है और चयन प्रक्रिया क्या है?

ईडी की भर्ती कैसे होती है?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्ती निकाली जाती है। ग्रुप ए पदों पर उम्मीदवारों की प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती होती है, जिसमें स्पेशल डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, asks डायरेक्टर आदि पद शामिल हैं। ग्रुप बी पदों पर प्रमोशन या फिर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजन निदेशालय द्वारा समय-समय पर किया जाता है।

ईडी ऑफिसर के लिए योग्यता-

  1. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में ऑफिसर बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

2. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें:DSP Police Jobs: पुलिस में DSP कैसे बनते हैं, कितनी मिलती है सैलरी?
ये भी पढ़ें:सीमा सड़क संगठन में निकली 411 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

चयन प्रक्रिया-

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में ऑफिसर बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा का आयोजन कराता है, जिसमें चार टियर होते हैं।

1. टियर 1- यह कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें उम्मीदवारों से 1 घंटे में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें समान्य अध्ययन, गणित, रीजनिंग आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

2. टियर 2- यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होती है, उम्मीदवारों को विशेष विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

3. टियर 3- यह एक लिखित परीक्षा होती है, जिसमें उम्मीदवारों से वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं।

4. टियर 4- इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पदानुसार कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा/डाटा एंट्री कौशल परीक्षा में शामिल होना होगा।

इसके बाद सफल उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट बनाई जाती है, और उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नौकरी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें