Hindi Newsकरियर न्यूज़DSP Police jobs upsc pcs sarkari naukri what is dsp salary exam role and responsibilities

DSP Police Jobs: पुलिस में DSP कैसे बनते हैं, कितनी मिलती है सैलरी?

  • Sarkari Naukri: किसी भी जिले के पुलिस महकमे में एसएसपी या एसपी के बाद दूसरा बड़ा पद डीएसपी यानी की डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का माना जाता है। अगर आप पुलिस में डीएसपी बनना चाहते हैं तो जानिए डीएसपी कैसे बनते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

DSP Salary: पुलिस में नौकरी करना बहुत सारे युवाओं का सपना होता है, इसके लिए सालभर में विभिन्न राज्यों में और केंद्रीय स्तर पर बहुत सारी वैकेंसी निकाली जाती है। पुलिस में सिपाही से लेकर सब- इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सीनियर इंस्पेक्टर, डीएसपी, कमांडेंट और आईपीएस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है। अगर आप पुलिस में डीएसपी बनना चाहते हैं तो जानिए डीएसपी कैसे बनते हैं।

किसी भी जिले के पुलिस महकमे में एसएसपी या एसपी के बाद दूसरा बड़ा पद डीएसपी यानी की डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का माना जाता है। यह पद बहुत ही अहम होता है और इस पद पर तैनात अधिकारी की बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।

इस पद पर तैनात अधिकारी के अंतर्गत दो से चार पुलिस थानों का क्षेत्र आता है। यह अधिकारी इन थानों में होने वाली हर एक गतिविधि पर निगरानी और सुपरविजन करता है। इस अधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि इनके अधीन आने वाले सभी थानों में काम सुचारु रूप से चले।

यह भी पढ़ें- SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद कहां मिलती है नौकरी,इस बार 9000+ पदों पर होगी भर्ती

कौन-सी परीक्षा देनी होती है-

डीएसपी बनने के लिए आप के पास दो तरीके हैं- पहला यूपीएससी और दूसरा राज्य की सिविल सेवा परीक्षा। आप यूपीएससी की परीक्षा पास कर के आईपीएस बन सकते हैं। आईपीएस अधिकारी को शुरुआत के करीब सालभर फील्ड में सर्किल ऑफिसर के रूप में काम करना होता है। हालांकि उन्हें डीएसपी की बजाय एएसपी कहा जाता है लेकिन होते वे बराबर ही हैं। राज्य की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद भी आप डीएसपी बन सकते हैं।

प्रोमोशन कितना होता है-

डीएसपी के बाद अधिकारी को एसपी का पद मिलता है। इसके अलावा लंबे समय तक डीएसपी पद पर कार्यरत रहने के बाद एडिशनल एसपी, एसपी और कई सालों की सेवा के बाद डीआईजी और आईजी पद तक प्रोमोशन हो सकता है।

कितनी सैलरी मिलती है-

डिप्टी एसपी पद पर अधिकारी की सैलरी 10वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये हर महीने होती है। आपके वेतन में अनुभव और प्रोमोशन के साथ बढ़ोतरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें