PhD : दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी की 25 फीसदी सीटें बढ़ेंगी, UGC NET स्कोर से होगा दाखिला
- दिल्ली विश्वविद्यालय ने जून व दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट स्कोर से पीएचडी (सेकेंड फेज) में दाखिला देने का फैसला किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यकारी परिषद की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में निर्णय लिया कि पीएचडी प्रवेश में पिछले दौर के प्रवेश की तुलना में 20-25 फीसदी सीटों की वृद्धि होगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश के दूसरे चरण में प्रवेश के लिए जून-2024 और दिसंबर 2024 के यूजीसी नेट स्कोर पर भी विचार किया जाएगा। नेट के साथ जेआरएफ उत्तीर्ण उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में भी एकल बालिकाओं के लिए अतिरिक्त सीटों के आरक्षण को भी पारित किया। पीजी प्रोग्राम में बालिका के लिए सीट आरक्षित की जाएगी।
सभी कर्मचारियों के लिए होंगी चिकित्सा सुविधाएं
डीयू के सभी कर्मचारियों को उपचार के लिए उत्तर रेलवे अस्पताल में भी सीजीएचएस दरों पर ओपीडी, आईपीडी, डायग्नोस्टिक, ऑपरेटिव सुविधाएं मिलेंगी। उत्तर रेलवे अस्पताल, नई दिल्ली को सूचीबद्ध करने के लिए उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, बसंत लेन के प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रस्ताव को डीयू ईसी द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
देर तक काम करने पर अधिक मानदेय मिलेगा
यह प्रस्ताव पास किया गया कि विश्वविद्यालय में काम के लिए देर तक रुकने और अवकाश के दिनों पर काम करने वालों को भुगतान दिया जाएगा। कार्य दिवसों में सुबह 0730 बजे से पहले रिपोर्ट करना और शाम 0730 बजे के बाद जाना, शनिवार या बंद दिनों में पांच घंटे से अधिक काम करने पर (एक वर्ष में 60 दिनों से अधिक के लिए स्वीकार्य) मानदेय में वृद्धि की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।