Hindi Newsकरियर न्यूज़DU and JNU switches to online mode classes due to delhi air pollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण इन दो बड़ी यूनिवर्सिटीज में लगेगी ऑनलाइन क्लास

  • Delhi School and Colleges Closed: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Prachi पीटीआईTue, 19 Nov 2024 10:57 AM
share Share

दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच ऑनलाइन कक्षाओं में बदलाव की घोषणा की है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा के लिए", "जेएनयू 22 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेगा।" हालांकि, परीक्षा का शेड्यूल और तरीका वही रहेगा।

"दिल्ली और एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के स्तर को देखते हुए और यूनिवर्सिटी के छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा के लिए, यूनिवर्सिटी द्वारा 22 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाओं का शेड्यूल और तरीका, जहां भी लागू होगा, वही रहेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने भी 23 नवंबर 2024 तक अपनी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया है, दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को "खतरनाक रूप से उच्च सूचकांक" पर करार दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि फिजिकल मोड से नियमित कक्षाएं 25 नवंबर को फिर से शुरू होंगी।

दिल्ली सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को "चिकित्सा आपातकाल" घोषित किया है और संस्थानों से सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए निवारक उपाय अपनाने का आग्रह किया है।

खराब मौसम की स्थिति और पराली जलाने से शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता में प्रमुख योगदान रहा है। खतरनाक प्रदूषण के स्तर के जवाब में क्षेत्र के कई स्कूल और कॉलेज पहले ही ऑनलाइन कक्षाओं में परिवर्तित हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें