Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET PG 2025 Exam City Slip OUT at exams.nta.ac.in , Here Direct Download Link

CUET PG 2025 Exam City OUT, Direct Link: सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी exams.nta.ac.in पर जारी, ऐसे Download करें

  • CUET PG 2025 Exam City Download : सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप exams.nta.ac.in पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
CUET PG 2025 Exam City OUT, Direct Link: सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी exams.nta.ac.in पर जारी, ऐसे Download करें

CUET PG Exam City 2025 OUT, Download : सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा की एग्जाम सिटी https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए अभ्यर्थियों को यह पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस तिथि को किस शहर में हैं।

CUET PG Exam City 2025: सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

CUET PG Exam City 2025 Direct Link

नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड न समझें। एडमिट कार्ड बाद में जारी होंगे। इंफोर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले जारी होंगे। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च 2025 से शुरू होगी और 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें:सीयूईटी-पीजी परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें:सीयूईटी पीजी एग्जाम पैटर्न बदला, अब 90 मिनट में हल करने होंगे 75 प्रश्न

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा। परीक्षा 43 शिफ्टों में आयोजित होगी। प्रत्येक शिफ्ट किया समयावधि 90 मिनट होगी। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 4,12,024 उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषयों का चयन करने का विकल्प दिया गया था। परीक्षा का आयोजन देश के 312 और विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा।

सीयूईटी (पीजी) - 2025 के प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) होगा, इनको छोड़कर-

1. 41 भाषा विषय

2. एम.टेक/हायर साइंसेज के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होंगे।

3. आचार्य (Acharya) विषयों के प्रश्न पत्र केवल संस्कृत में होंगे, किन्तु भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge System) और बौद्ध दर्शन (Bauddha Darshana) त्रिभाषी (हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजी) होंगे ।

4. हिंदू अध्ययन (Hindu Studies) हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।