CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एग्जाम पैटर्न बदला, अब 90 मिनट में हल करने होंगे 75 प्रश्न
- CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी लेवल के लिए एक फरवरी तक आवेदन कर सकते है। इस बार आवेदन फीस भी बढ़ाई गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2025 में परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा की अवधि को 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है। पहले सीयूईटी की परीक्षा दो घंटे की होती थी। बीते साल 2024 से इसे पौने दो घंटे यानि कुल 105 मिनट का कर दिया गया था। इस बार 15 मिनट और घटाकर सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा डेढ़ घंटे यानी कुल 90 मिनट का कर दिया गया है। उम्मीदवारों को 75 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देने के लिए यह समय दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2025 में कुल 157 विषय उपलब्ध हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवार अपनी पसंद का चयन कर सकते है।
उम्मीदवार चयन कर सकते हैं पेपर कोड्स
परीक्षा के लिए प्रश्न पेपर कोड्स की एक सूची दी जाएगी। उम्मीदवार इसमें से चार पेपर कोड्स का चयन कर सकते हैं। यह च्वाइस छात्रों को पंजीयन के समय भरनी होगी। उम्मीदवार की च्वाइस के आधार पर जनरल पेपर का कॉम्प्रिहेंशन वाला हिस्सा इंग्लिश या हिंदी में होगा। हर सवाल चार अंकों का होगा। सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा।
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
बताते चले कि सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया के शुरू हो गई है। इसके लिए नई वेबसाइट https://cuetpg.ntaonline.in/ पर जाकर कर छात्र आवेदन सकते हैं। पिछले साल जो आवेदन फॉर्म pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध था, वह अब एक नई वेबसाइट https://cuetpg.ntaonline.in/ पर उपलब्ध है। आवेदन एक फरवरी तक कर सकते हैं।
सुधार विंडो पर तीन से पांच फरवरी तक कर सकते आवेदन में सुधार कर सकते हैं। मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षा केन्द्र जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा 13 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क में 200 रुपये तक की वृद्धि
इस बार सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस भी बढ़ा दी गई है। एनटीए ने पिछले साल के मुकाबले सभी कैटेगरी के लिए पंजीयन फीस में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को अब 1,400 रुपये जबकि ओबीसी-एनसीएल और जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी-एसटी, थर्ड जेंडर श्रेणी के लिए शुल्क 1,100 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है। अतिरिक्त टेस्ट पेपर देने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रति पेपर 600 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं भारत में सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा केंद्रों की संख्या को घटाकर 285 कर दिया गया है, जो पिछले साल 300 थी। इस बार उम्मीदवार अपने स्थाई या वर्तमान पते के आधार पर चार पसंदीदा शहरों का चयन कर सकते हैं, जबकि पिछले साल केवल दो विकल्प उपलब्ध थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।