CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी-पीजी परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी परीक्षा
- CUET PG Exam Date 2025: एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए डेटशीट/कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG 2025 Exam Schedule Pdf Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए डेटशीट/कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च 2025 से शुरू होगी और 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।
सीयूईटी पीजी 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा। परीक्षा 43 शिफ्टों में आयोजित होगी। प्रत्येक शिफ्ट किया समयावधि 90 मिनट होगी। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 4,12,024 उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषयों का चयन करने का विकल्प दिया गया था।
CUET PG 2025 Exam Schedule: सीयूईटी पीजी 2025 की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET (PG) – 2025] के कार्यक्रम/डेटशीट के संबंध में’ या ‘Schedule / Date-sheet for the Common University Entrance Test [CUET (PG) - 2025]’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम शेड्यूल ओपन हो जाएगा।
4. अब आप एग्जाम शेड्यूल में अपने सब्जेक्ट/टेस्ट पेपर की एग्जाम डेट ध्यान से चेक करें।
5. अब आप सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर लीजिए।
CUET PG 2025 Exam Schedule Pdf Download Link
सीयूईटी (पीजी) - 2025 के प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) होगा, इनको छोड़कर-
1. 41 भाषा विषय
2. एम.टेक/हायर साइंसेज के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होंगे।
3. आचार्य (Acharya) विषयों के प्रश्न पत्र केवल संस्कृत में होंगे, किन्तु भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge System) और बौद्ध दर्शन (Bauddha Darshana) त्रिभाषी (हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजी) होंगे ।
4. हिंदू अध्ययन (Hindu Studies) हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।
परीक्षा की शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (https://nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/) पर उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।