Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET PG 2025 Correction Window opens at exams.ntaonline.in till 12th February direct link

CUET PG 2025 Correction Window: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए करेक्शन विंडो खुली, इन स्टेप्स से करें करेक्शन

  • CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया गया है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए exams.ntaonline.in/CUET-PG पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
CUET PG 2025 Correction Window: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए करेक्शन विंडो खुली, इन स्टेप्स से करें करेक्शन

CUET PG 2025 Form Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 10 फरवरी 2025 को सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन फॉर्म भरा है और वे अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG पर जाना होगा।

अभ्यर्थियों के लिए CUET PG 2205 करेक्शन विंडो 12 फरवरी 2025 रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार को सिर्फ एक बार ही फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। एक बार करेक्शन फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म फ्रीज हो जाएगा, उम्मीदवार दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाएंगे।

एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2025 का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा के लिए उन्हें को 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन 157 विषयों के लिए होता है। परीक्षा का आयोजन देश के 312 और विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा।

CUET PG 2025 Correction Window: सीयूईटी पीजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे सुधार करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'CUET PG 2025 Correction Window' लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

4. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कीजिए।

5. इसके बाद आप करेक्शन फीस को जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ये भी पढ़ें:CUET UG: अब 12वीं में आर्ट्स वाले बच्चे भी कर सकते हैं बीएससी और बी.कॉम
ये भी पढ़ें:परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी ने छात्रों को दिए ये टॉप 10 गुरु मंत्र

उम्मीदवार किन जानकारियों को बदल सकते हैं-

1. नाम

2. माता का नाम

3. पिता का नाम

4. PwBD स्टेटस

5. जन्मतिथि

6. कॉलेज का नाम

7. लिंग

8. कैटेगरी

9. घर का पता

10. पासिंग ईयर

11. एग्जाम पेपर

12. परीक्षा शहर/सेंटर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें