CUET UG 2025: अब 12वीं में आर्ट्स वाले बच्चे भी कर सकते हैं बीएससी और बी.कॉम, किसी भी विषय में दे सकते हैं CUET यूजी
- CUET UG 2025: अगर आप के पास स्कूल में आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज है तो अब आप अपनी ग्रेजुएशन में बी.कॉम या फिर बीएससी (B.Sc) की पढ़ाई कर सकते हैं। अब स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी 2025 में अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय में परीक्षा दे सकेंगे।
CUET UG-PG New Changes: अगर आप के पास स्कूल में आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज है तो अब आप अपनी ग्रेजुएशन में बी.कॉम या फिर बीएससी (B.Sc) की पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आपके पास स्कूल में कॉमर्स था तो अब आप ग्रेजुएशन में साइंस स्ट्रीम के विषयों को पढ़ सकते हैं। यूजीसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय संयुक्त परीक्षा (CUET) 2025 के लिए कुछ नए बदलाव किए हैं, जिनसे अब यह सम्भव है। विस्तार से जानिए CUET UG 2025 के नए बदलावों को और 6 आसान पॉइंट्स के जरिए समझिए।
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के एडमिशन के लिए सीयूईटी में 2025 के संस्करण में यूजीसी ने कई बदलाव किए हैं। यूजी और पीजी का संचालन करने के लिए यूजीसी ने एक एक्सपर्ट्स कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी द्वारा की गई समीक्षा के बाद सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा में बदलाव करने का फैसला किया है। अब स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी 2025 में अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय में परीक्षा दे सकेंगे फिर चाहे उन्होंने वह विषय 12वीं कक्षा में पढ़ा हो या नहीं। इसके अलावा सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड (सीबीटी) में ही किया जाएगा।
वर्ष 2024 में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और पेन-पेपर) में किया गया था। यूजीसी ने सीयूईटी परीक्षा में विषयों की संख्या को भी कम कर दिया है, 63 से घटाकर विषयों को अब 37 कर दिया गया है। जिन विषयों को हटाया गया है, उनके लिए एडमिशन सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी- जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) के अंकों के आधार पर आयोजित होंगे। आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए कैंडिडेट डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी), बीएचयू, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी समेत देश के 250 से भी अधिक यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलता है। स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी में उन विषयों को चुनने का भी अवसर दिया जाएगा, जिन्हें उन्होंने 12वीं कक्षा में नहीं पढ़ा है।
यूजीसी ने सीयूईटी यूजी में कौन-से बदलाव किए हैं-
1. स्टूडेंट्स किसी भी विषय में सीयूईटी परीक्षा दे सकते हैं, 12वीं कक्षा में पढ़े विषय मायने नहीं होंगे।
2. सीयूईटी यूजी की सभी परीक्षाओं के लिए 1 घंटा या 60 मिनट की समान अवधि दी जाएगी।
3. वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम बंद होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा।
4. अब सीयूईटी यूजी के विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है।
5. सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन अब से कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में ही होगा। वर्ष 2024 में सीयूईटी यूजी का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और पेन-पेपर) में किया गया था।
6. अब से छात्र 6 विषयों की बजाय अधिकतम 5 विषयों में सीयूईटी यूजी परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।