cbse class 12th result 2025 declared: सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी, यहां करें चेक, 88.39% पास
cBSE Board 10th 12th Result 2025, cbse.nic.in result , cbseresults.nic.in : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर जारी हो गया है।

cBSE Board 10th 12th Result 2025, cbse.nic.in result , cbseresults.nic.in : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर जारी हो गया है। यहां करें चेक परीक्षा में शामिल हुए 16,92,794 छात्रों में से कुल 14,96,307 छात्र पास हुए हैं, जिससे कुल पास प्रतिशत 88.39% है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41% की मामूली वृद्धि है। सीबीएसई 12वीं में इस बार 88.39% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई। लड़कियों ने लड़कों को 5.94 फीसदी से पछाड़ दिया है। 91 फीसदी से ज़्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं। डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in अपडेट किया गया है। डिजिलॉकर वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई रिजल्ट का लिंक दिखने लगा है। ऑनलाइन जारी किए जाने वाले सीबीएसई परीक्षा स्कोरकार्ड प्रोविजनल होंगे। सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट लेना आवश्यक है।
सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित हो गए हैं। सीबीएसई पहले ही डिजिलॉकर कोड्स भी स्कूलों को जारी कर चुका है। काफी स्कूल विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर का छह अंकों का एक्सेस कोड उपलब्ध करा चुके हैं। इस कोड की मदद से विद्यार्थी डिजिलॉकर को एक्सेस कर दसवीं और 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। दरअसल, बोर्ड का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखने लगते हैं। एकसाथ अधिक संख्या साइन इन करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या का छात्रों को सामना करना पड़ता है।