Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th exam 2025: CBSE class 10th Preparation Tips know how to prepare for maths exam

CBSE 10th exam 2025: जानें कैसे करें सीबीएसई 10वीं क्लास के मैथ्स एग्जाम की तैयारी, प्रैक्टिस से आप हो जाएंगे एक्सपर्ट

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम की तारीख जारी हो गई है। सीबीएसई 10वीं के मैथ्स एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको पास पूरा एक महीना है, जिसमें आपको तैयारी और रिविजन दोनों करनी है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई मैथ्स के एग्जाम की तैयारी अगर आप कर रहे हैं, तो आपको कई चीजों पर ध्यान देना होगा। सबसे पहले देखें कि आपके एग्जाम के लिए कितना समय आपके पास बचा है। 15 फरवरी से सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर शुरू होंगे। ऐसे में आपको पास पूरा एक महीना है, जिसमें आपको तैयारी और रिविजन दोनों करनी है।

इस तरह करें तैयारी
इसके लिए अभी से एक टाइम मैनेजमेंट अपने लिएबना लें कि दिन में आपको कितना समय आपको इस विषय को देना है और किस-किस समय पढ़ाई करनी है।

इसके अलावा अगर आपके पास सैंपल पेपर्स हैं, तो आपको सैंपल पेपर की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। एक पेपर की तरह एक लिमिटेड टाइम पीरियड में इन्हें सोल्व करें। इससे न केवल छात्रों को वास्तविक परीक्षा का एहसास होता है बल्कि इससे आपके टाइम मैनेजमेंट स्किल्स में भी सुधार होता है। स्टूडेंट्स अपनी तैयारी का विश्लेषण कर सकते हैं और उन क्षेत्रों पर काम कर सकते हैं जिनमें सुधार की जरूरत है।

इस बात का ध्यान रखें कि आपको एग्जाम पैटर्न अच्छे से पता हो कि किस टॉपिक्स से कितने नंबर के सवाल आते हैं। उसी के आधार पर अपनी तैयारी को करें। वार्षिक बोर्ड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, शार्ट आंसर वाले प्रश्न और लॉन्ग आंसर वाले प्रश्न होते हैं। आपको बता होना चाहिए कि इनका आंसर कैसे देना है। इसके लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों को रिव्यू कर सकते हैं।

आपको एग्जाम की तैयारी में कोई परेशानी आती है, तो उसके लिए जो भी परेशानी है, किसी एक्सपर्ट से पूछकर तुरंत उन्हें सीख लें।

ये भी पढ़ें:कब से होगी साल में दो बार 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने किया साफ
ये भी पढ़ें:UP, CBSE exam 2025:एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए ऐसे बनाएं स्टडी प्लान
ये भी पढ़ें:सीबीएसई स्कूलों में अब क्लास को कहा जाएगा लर्निंग इवेंट, होंगे ये बदलाव

अगर आपको अभी भी नहीं पता है कि मैथ्स में कौन सा चैप्टर कितने मार्क्स का आता है और किस चैप्टर पर आपको ज्यादा समय लगाना चाहिए, तो यहां पूरा एग्जाम पैटर्न देख सकेत हैं।

मैथ्स के चैप्टरवाइज मार्क्स

I नंबर सिस्टम 06

II अलजेबरा 20

III निर्देशांक ज्यामिति 06

IV ज्योमेट्री 15

V ट्रिग्नोमेट्री 12

VI मैनसुरेशन 10

VII सांख्यिकी और प्रोबेबिलिटी 11

कुल 80

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें