CBSE 10th, 12th Result : सीबीएसई रिजल्ट की आहट, डिजिलॉकर पर आई अपडेट, दिखने लगा लिंक
CBSE 10th 12th Result 2025: डिजिलॉकर वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई रिजल्ट का लिंक दिखने लगा है। लिखा आ रहा है कि जल्द उपलब्ध (अवेलेबल सून) होगा।

CBSE 10th 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी करने वाला। डिजिलॉकर पर आई लेटेस्ट अपडेट से इसका संकेत मिलता है। डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in अपडेट किया गया है। डिजिलॉकर वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई रिजल्ट का लिंक दिखने लगा है। लिखा आ रहा है कि जल्द उपलब्ध (अवेलेबल सून) होगा। ऐसे में अब सीबीएसई 12वीं 12वीं रिजल्ट की आहट सुनाई देने लगी है। 42 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Results.cbse.nic.in के अलावा डिजिलॉकर वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर भी चेक किया जा सकेगा। सीबीएसई की डिजिटल मार्कशीट results.cbse.nic.in के साथ साथ डिजिलॉकर से भी डाउनलोड की जा सकेगी। इन सबके अलावा उमंग ऐप से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे देखें
1. DigiLocker ऐप या वेबसाइट खोलें
सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें। चाहें तो सीधे results.digilocker.gov.in वेबसाइट भी खोल सकते हैं।
2. लॉगइन करें या नया अकाउंट बनाएं
अगर आपका DigiLocker पर पहले से अकाउंट है, तो यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
नया अकाउंट बनाने के लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।
3. 'CBSE Board Result' सेक्शन पर जाएं
होमपेज पर “Results” या “Education” सेक्शन में जाएं।
यहां आपको “CBSE X and CBSE XII Examination” का विकल्प मिलेगा — उस पर क्लिक करें।
4. परीक्षा की जानकारी भरें
रोल नंबर दर्ज करें
परीक्षा वर्ष चुनें
5. रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें