Hindi Newsकरियर न्यूज़CAT Result 2024 out: 1 girl 13 boys scored 100 percentile maharashtra 4 candidates get above 99.99 percentile

CAT Result 2024 out:एक छात्रा और 13 छात्रों के 100 पर्सेंटाइल, महाराष्ट्र के 5 उम्मीदवारों के 99.99 पर्सेंटाइल

कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए। इस एग्जाम में 1 छात्रा और 13 छात्रों के 100 पर्सेंटाइल आए हैं। वहीं 29 उम्मीदवारों को 99.99 और 30 उम्मीदवारों को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on

कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए। इस साल 14 उम्मीदवारों के 100 पर्सेंटाइल आए हैं, जिनमें 1 छात्रा और 13 छात्र शामिल हैं। । वहीं 29 उम्मीदवारों को 99.99 और 30 उम्मीदवारों को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इसके बाद तेलंगाना के 2 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल और एमपी और ओडिशा और यूपी के एक-एक उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।

कितने उम्मीदवारों के 99.99 पर्सेंटाइल
इसके अलावा 29 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है, इनमें 2 फीमेल और 27 फीमेल शामिल हैं। 28 इंजीनियर्स और 1 नॉन इंजानियर ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 5 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल, 4 कर्नाटक, 3 राजस्थान, 2 दिल्ली और 2 गुजरात के हैं।

कितने उम्मीदवारों के 99.98 पर्सेंटाइल

कुल 30 उम्मीदवारों ने 99.98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जिनमें 1 फीमेल और 29 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के चार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना के तीन और उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने 99.98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:IIM CAT: आईआईएम कैट परीक्षा 2024 रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
ये भी पढ़ें:CAT स्कोर और CAT पर्सेंटाइल में क्या अंतर है? कैसे निकालते हैं कैट पर्सेंटाइल?

आपको बता दें कि कैट में 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमेंं से 1.19 लाख महिलाएं, 2.10 लाख पुरुष और 14 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे। 3.29 लाख रजिस्टर्ड पात्र उम्मीदवारों में सामान्य - 67.53%, ईडब्ल्यूएस - 4.80%, एनसी-ओबीसी - 16.91%, एससी - 8.51%, एसटी - 2.25%, पीडब्ल्यूडी (सभी श्रेणियों में) - 0.44 % 2.93 लाख उपस्थित उम्मीदवारों में से, सामान्य - 67.20%, ईडब्ल्यूएस - 5.09%, एनसी-ओबीसी - 17.5%, एससी - 8.08%, एसटी - 2.12%, पीडब्ल्यूडी (सभी श्रेणियों में) - 0.41%। शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें