CAT Result 2024: कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल में क्या अंतर है? कैसे निकालते हैं कैट पर्सेंटाइल?
- How to calculate CAT 2024 percentile: अगर आपको भी कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल के बीच का फर्क नहीं पता है तो आज जान लीजिए कि कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल की गणना कैसे करते हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इस वर्ष CAT दिया है, उन्हें अपना कैट पर्सेंटाइल निकालना आना चाहिए।
Difference between CAT percentile and CAT score: CAT 2024 की परीक्षा 24 नवंबर को हो चुकी है। परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। कैट 2024 की आंसर की भी जारी की जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को कैट रिजल्ट 2024 का इंतजार है। देश के प्रमुख मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैट परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है। कैट रिजल्ट जारी के बाद छात्र अपना स्कोर और पर्सेंटाइल चेक कर पाएंगे।
कई उम्मीदवारों को कैट स्कोर को कैट पर्सेंटाइल समझने की भूल करते हैं। कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल दोनों ही कैट रिजल्ट के प्रमुख चीजें हैं। अगर आपको भी कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल के बीच का फर्क नहीं पता है तो आज जान लीजिए कि कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल की गणना कैसे करते हैं।
जिन भी उम्मीदवारों ने इस वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) दिया है, उन्हें अपना कैट पर्सेंटाइल निकालना आना चाहिए।
CAT Result 2024: कैट स्कोर क्या है?
कैट स्कोर, वह अंक होते हैं जो आपने परीक्षा में हासिल किए हैं। कैट स्कोर o से लेकर 300 तक होता है। कैट स्कोर को कैट परीक्षा के तीनों पार्ट्स वीए- आरसी, डीआई- एलआर और क्यूए में प्राप्त अंकों को मिलाकर निकाला जाता है।
CAT Result 2024: कैट पर्सेंटाइल क्या है?
कैट पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपके प्रदर्शन को अन्य उम्मीदवारों के प्रदर्शन के साथ तुलना किया जाता है। मान लीजिए कि आपका कैट स्कोर 250 है और पर्सेंटाइल 95 है तो इसका मतलब है कि आपने कैट परीक्षा में 250 अंक प्राप्त किए हैं और आपका रिजल्ट 95 प्रतिशत उम्मीदवारों से बेहतर है। कैट पर्सेंटाइल 0 से 100 फीसदी के बीच होता है। अगर किसी का कैट पर्सेंटाइल 100 फीसदी है तो वह उच्च स्कोर दर्शाता है।
CAT Result 2024: कैट पर्सेंटाइल कैसे निकालें-
कैट पर्सेंटाइल (P)= R/N×100
P- पर्सेंटाइल स्कोर
R- रैंक (उम्मीदवार की रैंक)
N- कैट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।