Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result: Bihar Public Service Commission bihar teacher recruitment result will be delayed

BPSC TRE : बिहार लोक सेवा आयोग के इस आदेश से शिक्षक भर्ती रिजल्ट में होगी देरी, 23 सितंबर तक चलेगी ये प्रक्रिया

  • BPSC TRE 3.0 Result : तीसरे चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में अभी समय लगेगा। जितने भी तांती और तातवां वर्ग के अभ्यर्थी हैं उन्हें 21 दिनों के अंदर ईबीसी का प्रमाण पत्र अपलोड करने का समय दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 03:43 PM
share Share

तीसरे चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में अभी समय लगेगा। जितने भी तांती और तातवां वर्ग के अभ्यर्थी हैं उन्हें 21 दिनों के अंदर ईबीसी का प्रमाण पत्र अपलोड करने का समय दिया गया है। इन्हें अब एससी के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में जितने भी आवेदक हैं, इन्हें अपनी जाति प्रमाण पत्र में सुधार कर बेवसाइट पर अपलोड करना है। चौथे चरण का विज्ञापन अब अक्टूबर-नवम्बर में ही संभव है। नए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा वर्गों में शामिल करने का आदेश दिया है।

बीपीएससी ने तांती-ततवा जाति के अभ्यर्थियों को सूचना दी है कि, "तांती ततवा जाति के अभ्यर्थी जिन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन में अनुसूचित जाति कोटि के आधार पर पान / स्वासी जाति का दावा किया था, अब वो अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर 2 सितंबर 2024 से 23 सितंबर तक अपनी कोटि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के रूप में सुधार करें। इन्हें साथ ही क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अपलोड करना भी जरूरी है। कोटि सुधार व क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने पर तांती-ततवा जाति के किसी भी कोटि में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।'

आयोग ने कहा है कि अगर 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आरक्षण कोटि में सुधार / क्रीमीलेयर रहित प्रणाम पत्र अपलोड नहीं किया जाता है तो वैसे उम्मीदवारों के अभ्यर्थित्व पर आयोग फैसला लेने के लिए आजाद रहेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित हुए राज्य से बाहर के शिक्षकों की हो रही खोज

बीपीएससी 70वीं का संयुक्त परीक्षा का विज्ञापन अगले माह

बिहार लोकसेवा आयोग 70वीं संयुक्त सिविल सेवा के लिए अगले माह विज्ञापन जारी करेगा। अब तक आयोग को 250 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हो सकी हैं। जबकि कई विभागों से आवेदन आना बाकी है। आयोग की ओर से दोबारा सामान्य प्रशासन को रिक्तियों को लेकर पत्र लिखा गया है। ताकि एक साथ सभी विभागों की रिक्तियों को निकाला जा सके। इसबार रिक्तियां प्राप्त होने में विलंब हुआ है। इसकी वजह से आयोग का परीक्षा कैंलेंडर भी विलंब हुआ है। आयोग के कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को पीटी का आयोजन होना था पर अभी तक विज्ञापन ही नहीं आने से इसमें विलंब होने की संभावना है। कम से कम विज्ञापन जारी होने के बाद छात्रों को एक माह तक आवेदन का मौका मिलेगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा केन्द्रों का चयन करना होगा। परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस माह के अंत तक रिक्तियों का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अब तक ढाई सौ से तीन सौ के बीच में रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें