Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE: Search for up rajasthan teachers outside bihar who elected in Bihar teacher recruitment exam

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित हुए राज्य से बाहर के शिक्षकों की हो रही खोज

  • BPSC Bihar Teacher Recruitment : बीपीएससी से नियुक्त सूबे से बाहर के शिक्षकों की खोज हो रही है। जिले में कितने शिक्षक सूबे से बाहर के हैं, उनकी सूची के साथ ही उनके प्रमाणपत्रों की जांच का आदेश दिया गया था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 21 Aug 2024 11:05 AM
share Share

बीपीएससी से नियुक्त सूबे से बाहर के शिक्षकों की खोज हो रही है। जिले में कितने शिक्षक सूबे से बाहर के हैं, उनकी सूची के साथ ही उनके प्रमाणपत्रों की जांच का आदेश दिया गया था। बीपीएससी पहले और दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों का यह मामला है। राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी तरह के अंक में आरक्षण का लाभ नहीं मिलना था। विभिन्न जिलों में अंकों पर छूट लेने का मामला सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में सूबे से बाहर के शिक्षकों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। सभी बीईओ को ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्र के सत्यापन का आदेश दिया गया था। अबतक जिले में सूची नहीं मिली है। तीन दिन का अल्टीमेटम सभी बीईओ को दिया गया है।

काउंसिलिंग के समय हटाये गये थे दर्जनभर अभ्यर्थी

डीपीओ स्थापना नासिर हुसैन ने बताया कि दोनों चरण की नियुक्ति में जिले में पदस्थापित अन्य राज्यों के अध्यापकों का फोल्डर उपलब्ध कराने को आदेश दिया गया था। विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित वैसे अध्यापक जो बाहरी राज्यों के निवासी हैं, उनके प्रमाणपत्रों की समीक्षा की जानी है ताकि पता चल सके कि विभाग के रोक के बाद भी उन्होंने आरक्षण का लाभ तो नहीं ले लिया है। डीपीओ ने कहा कि काउंसिलिंग के समय जिले के एक दर्जन से अधिक ऐसे अभ्यर्थियों को हटाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें