Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE: Districts allotted to 63000 teachers selected in the third Bihar teacher recruitment counselling from 21 Jan

BPSC TRE : तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित 63000 शिक्षकों को जिला आवंटित, काउंसिलिंग 21 जनवरी से

  • बिहार शिक्षक भर्ती में 63 हजार शिक्षकों को जिला अवांटित किया गया है। अब काउंसलिंग 21 जनवरी से होगी। छह विषयों के अतिथि शिक्षकों को वेटेज दिया जाना है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSat, 11 Jan 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को तीसरे चरण में चयनित 63 हजार शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है। आयोग ने कक्षा एक से 12वीं तक के अभ्यर्थियों का जिला आवंटन एक साथ किया है। आवंटन सूची आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिला आवंटन मेधा सूची के आधार पर हुआ है। इसमें आरक्षण रोस्टर और महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण को ध्यान में रखा गया है। अभ्यर्थियों से तीन जिलों का विकल्प मांगा गया था। जिनका अंक बेहतर है। उन्हें विकल्प के आधार पर जिला मिला है। वहीं जिनका अंक कम है, उन्हें विकल्प के अनुसार जिला आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों का जिला आवंटन रेंडमली किया गया।

पटना जिला में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को जगह मिली है। इसमें भी खासकर सामाजिक विज्ञान विषय में काफी ऊपर अंक वालों को ही विकल्प के अनुसार जिला आवंटित हुआ है। वहीं भाषा के कई विषयों में तय रिक्तियों से कम का चयन हुआ है। इसमें कुछ विषयों को छोड़कर शेष विषयों में अभ्यर्थियों को मनचाहा जिला मिला है। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बीपीएससी ने पूर्व की तरह जिला अवांटित कर दिया है।

छह विषयों के 3646 अभ्यर्थियों का वेटेज के आधार पर होगा जिला अवांटन

बीपीएससी ने उच्च माध्यमिक के छह विषयों को छोड़कर शेष सभी विषयों के अभ्यर्थियों का जिला आवंटन कर दिया है। जिन छह विषयों का जिला आवंटित नहीं किया गया है, इनमें रसायन शास्त्रत्त् में 273, गणित 779, जन्तु विज्ञान के 625, अंग्रेजी के 972, वनस्पति विज्ञान के 566 और भौतिकी 441 चयनित अभ्यर्थियों का जिला आवंटन नहीं किया गया है। इन सभी को मिलाकर लगभग 3646 अभ्यर्थियों का बाद में जिला आवंटन होगा।

इन छह विषयों के कुल 492 शिक्षक जो अतिथि शिक्षक के तौर पर विद्यालय में काम कर रहे थे। इन्हें एक वर्ष के कार्य करने पर पांच अंकों का वेटेज दिया जाएगा। अधिकतम पांच वर्षों के कार्य अनुभव होने पर अधिक 25 अंक दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट देना होगा। किस शिक्षक ने अतिथि शिक्षक के तौर पर कितने दिनों तक विद्यालयों में काम किया है। कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने दोबारा पोर्टल खोलकर आवेदन किया था। इसमें 492 शिक्षकों ने आवेदन किया था। आयोग ने बिना वेटेज दिये ही रिजल्ट जारी कर दिया था। इसके बाद अभ्यर्थी शिक्षा विभाग और बीपीएससी में आवेदन किया।

अब अभ्यर्थियों की ओर से दिये गए प्रमाण-पत्र के आधार पर वेटेज अंक के साथ छह विषयों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती में 21166 सीटों पर नहीं मिले योग्य टीचर

काउंसिलिंग 21 जनवरी से होगी

बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में चयनित 66 हजार 608 से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 21 से 30 जनवरी के बीच होगी। पूर्व में यह काउंसिलिंग नौ से 16 जनवरी तक होनी थी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी जिलों को निर्देश भेजा है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि शिक्षकों को जिला आवंटित नहीं होने के कारण काउंसिलिंग की तिथि बढ़ायी गई है। विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आवंटित जिले में इन चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें