BPSC TRE : शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में पांच साल के निवास और विदेश दौरे का देना होगा ब्योरा
- एससी एसटी कल्याण विभाग ने काउंसलिंग से पहले 15 बिंदुओं का सत्यापन फॉर्मेट जारी किया। इसके बिना काउंसिलिंग नहीं हो सकेगी।
बिहार एससी एसटी कल्याण विभाग में प्रधानाध्यापक व विद्यालय अध्यापक की काउंसिलिंग के लिए पिछले पांच साल के निवास और विदेश दौरे का ब्योरा देना होगा। सात जनवरी से काउंसिलिंग शुरू होगी। विभाग ने अन्य कागजातों के साथ यह जानकारी भी मांगी है। विभाग ने 15 बिंदुओं का सत्यापन फॉर्मेट जारी किया है। इसके बिना काउंसिलिंग नहीं हो सकेगी। 21 साल की उम्र के बाद पाकिस्तान या अन्य देश गए हों तो इसकी भी जानकारी देनी होगी। बीपीएससी की ओर से कल्याण विभाग के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गई थी। अनु.जाति जनजाति कल्याण विभाग ने इसे लेकर निर्देश दिया है कि एक साल से अधिक समय तक पिछले पांच साल में कहां-कहां आवास रखा, उसका पता समेत पूरा ब्योरा देना होगा। इसमें केवल जिला या इलाका नहीं बल्कि मोहल्ला, गली नंबर आदि भी देने होंगे।
15 साल की आयु से जिन स्कूल-कॉलेजों में ली शिक्षा, करना होगा उल्लेख
विभाग ने निर्देश दिया है कि 15 साल की आयु से जिन स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई की, तारीख सहित उनका उल्लेख करना होगा। स्कूल-कॉलेज में नामांकन की तारीख के साथ छोड़ने की तारीख भी दर्ज करनी है। इस दौरान कौन सी परीक्षा पास की, यह भी देना होगा। इसके अलावा अपने क्षेत्र के दो ऐसे व्यक्ति के नाम देने होंगे जो उन्हें जानते हों।
अहम बातें
-अजा-अजजा कल्याण विभाग में प्रधानाध्यापक, अध्यापक की काउंसिलिंग के लिए निर्देश
-सात जनवरी से शुरू हो रही काउंसिलिंग में अन्य कागजातों के साथ यह जानकारी भी मांगी
-विभाग ने जारी किया 15 बिंदुओं का सत्यापन फॉर्मेट, इसके बिना नहीं हो सकेगी काउंसिलिंग
-21 साल की उम्र के बाद पाकिस्तान या अन्य देश गए हों तो देनी होगी इसकी भी जानकारी
-बीपीएससी की ओर से कल्याण विभाग के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए ली गई थी परीक्षा
10 जनवरी तक होगी काउंसिलिंग:
सात जनवरी को कक्षा एक से पांच के प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक की काउंसिलिंग होनी है। आठ जनवरी को कक्षा छह से 10 के लिए काउंसिलिंग होगी। नौ और 10 को कक्षा 11-12 के अध्यापकों की काउंसिलिंग होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।