BPSC TRE Result : बिहार शिक्षक भर्ती PGT रिजल्ट में 12960 पास, आधी सीटें रह गईं खाली
- BPSC TRE PGT Result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 12960 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
BPSC TRE 3.0 Result, Bihar Teacher PGT Result : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया। उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 12960 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक के 29 विषयों में 12479, माध्यमिक के स्पेशल शिक्षक 171, एससी एसटी विभाग के उच्च माध्यमिक में 201 और एससी-एसटी विभाग के छठी से 10वीं में 109 को सफलता मिली। सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी विभागों को मिलाकर साढ़े 24 हजार से अधिक पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। लेकिन, करीब 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं। कई विषयों में तो दो अंक में भी शिक्षक नहीं मिले हैं। प्राकृत विषय में एक, पाली में एक, भोजपुरी में तीन, पर्सियन में सात, बंगला में सात अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसके अलावा विज्ञान के कई विषय में सीट से कम शिक्षक मिले हैं।
कई विषयों में नहीं मिले एससी-एसटी अभ्यर्थी
बीपीएससी की ओर से जारी शिक्षक नियुक्ति के परिणाम में विज्ञान के कई विषय में सीट से कम शिक्षक मिले हैं। कई विषयों में एससी और एसटी के अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। इसकी वजह से सीटें नहीं भर सकी हैं। इसमें बहुत कम सीटें बची हैं। इस विषय के 1746 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। वहीं, अंग्रेजी में 972 को सफलता मिली है। साइंस विषय में सबसे कम रिजल्ट रसायन शास्त्रत्त् में 273 और सबसे अधिक गणित में 789 रिजल्ट आया है।
शिक्षा विभाग प्रकृत 1, पाली 1, भोजपुरी 3, पर्सियन 7, बंगला 7, अरेबिक 18, मैथिली 19, दर्शन शास्त्रत्त् 56, संस्कृत 363, हिंदी 1130, उर्दू 586, अंग्रेजी 972 साइंस गणित 789, भौतिकी 441, रसायन शास्त्रत्त् 273, जंतु विज्ञान 625, बॉटनी 566, कंप्यूटर 906 इतिहास 1746 राजनीति विज्ञान 991, भूगोल 407, समाज शास्त्रत्त् 368, मनोविज्ञान 446, गृह विधान 340, संगीत 416, बिजनेस स्टडी 356, एकाउंटेंसी। 191, उद्यमिता 129, अर्थशास्त्रत्त् 339
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।