Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 3 Counselling new dates : bihar Head Master headmaster Teacher Recruitment Counselling postponed new schedule

BPSC : बिहार TRE 3.0 शिक्षक भर्ती और हेड मास्टर की काउंसलिंग टली, ये हैं नई तिथियां

  • बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों की काउंसलिंग के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 15 Dec 2024 08:03 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में एससी-एसटी विभाग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षक की काउसिलिंग रद्द कर दी गई है। ये काउंसिलिंग 16 से 19 दिसंबर तक होनी थी। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरा चरण में प्रधानाध्यापक और स्कूल शिक्षक की भर्ती होनी है। स्कूल शिक्षक के लिए फरवरी और प्रधानाध्याक के लिए मार्च में आवेदन निकला था। परीक्षा जून में आयोजित की गई थी। उधर, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों की काउंसलिंग के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के पत्र के अनुसार प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षकों की काउंसिलिंग 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी। काउंसिलिंग उनकी पोस्टिंग वाले जिले में ही होगी। इससे पहले काउंसिलिंग 9 से 13 दिसंबर तक होनी थी। नये कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाध्यापक की काउंसिलिंग 20 और 21 दिसंबर, तीसरे चरण भर्ती के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षक की काउंसिलिंग 23 से 28 दिसंबर और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी।

इस दौरान हेड मास्टर के 5971, 1 से 5वीं कक्षा के 21911, 6 से 8वीं कक्षा के 16989 और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास 66143 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।

पद सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग तिथियां

हेड मास्टर (कक्षा वर्ग 9-12) 5971 - 9-13 दिसंबर की बजाय 20-21 दिसंबर को होगी।

टीआरई 3.0

वर्ग 1-5 के स्कूल टीचर 21911 - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 6-8 के स्कूल टीचर 16989 - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 9-10 के स्कूल टीचर - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 11-12 के स्कूल टीचर - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

सक्षमता परीक्षा पास टीचर

सक्षमता परीक्षा 2.0 के टीचर 66143 - 23 से 31 दिसंबर की बजाय 31 दिसंबर-7 जनवरी तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें