Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar ITI 6000 seats vaccant this year

Bihar: आईटीआई में छह हजार सीटें रह गईं खाली

इस साल 2024-25 सत्र के लिए सरकारी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में 6 हजार से अधिक सीटें खाली रह गईं। सूबे के 151 आईटीआई में 41 ट्रेडों में 32828 का नामांकन होना था, लेकिन 26 हजार 300 ही दाखिला हुआ।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 06:40 AM
share Share
Follow Us on

इस साल 2024-25 सत्र के लिए सरकारी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में 6 हजार से अधिक सीटें खाली रह गईं। सूबे के 151 आईटीआई में 41 ट्रेडों में 32828 का नामांकन होना था, लेकिन 26 हजार 300 ही दाखिला हुआ।

पिछले तीन वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि आईटीआई में कुल नामांकन क्षमता की लगभग 15 से 20 फीसदी सीटें खाली रह जाती हैं। नामांकन के लिए काउंसिलिंग के तीन मौके दिए गए, लेकिन अभ्यर्थी नामांकन के लिए नहीं आए। आईटीआई से प्रशिक्षित में अभ्यर्थियों में लगभग 12 से 15 फीसदी को ही कैंपस सेलेक्शन से नौकरी मिल पाती है।

आईटीआई उत्तीर्ण के लिए रेलवे सहित कई सेक्टर में पिछले कुछ वर्षों में कम वैकेंसी आना भी नामांकन कम होने का कारण माना जा रहा है। पिछले दो साल से शुरू किए गए थ्री डी प्रिटिंग सहित 11 नए ट्रेडों में अधिक सीटें खाली रह गई हैं। फीटर, इलेक्ट्रिकल आदि ट्रेड में अधिक नामांकन होते हैं। विभिन्न कोटि में योग्य स्टूडेंट नहीं मिलने के कारण भी सीटें खाली जा रही हैं। सीट खाली नहीं रहे इसके लिए इस साल नया प्रावधान किया गया था। इसके तहत विभिन्न ट्रेडों में आर्मी के आश्रित बच्चों के लिए आरक्षित सीटों नहीं भरने पर सामान्य कोर्ट से भरने का प्रावधान किया गया था। इसके बाद भी सीटें नहीं भर सकीं। अगले सत्र 2025-26 में आईटीआई में सीटें खाली नहीं रहे, इसकी तैयारी में जुटा है। 2023-24 में भी 6220 सीटें खाली रह गईं थी। इसके ठीक पहले 2022-23 सत्र में 4787 सीटें रिक्त रह गई थीं। इसके पहले 2021-22 सभी आईटीआई 26800 सीटों में 22926 सीटों पर नामांकन हुए थे। यानी 3874 सीटें खाली रह गईं थीं। राज्य के 151 आईटीआई में 113 सामान्य और 38 महिला आईटीआई हैं।

ये भी पढ़ें:16 करोड़ से आईटीआई भवन निर्माण पूरा, सीएम करेंगे
ये भी पढ़ें:रेलवे में आईटीआई पास के लिए 1700+ पदों पर निकली नौकरी, अभी करें आवेदन

किस वर्ष कितना नामांकन

सत्र सीट नामांकन

2023-24 32828 26608

2022-23 29652 24865

2021-22 26800 22926

2020-21 26908 22251

2019-20 26800 21244

आईटीआई में संचालित कोर्स

41 ट्रेड में 31 इंजीनियरिंग और 10 नॉन इंजीनियरिंग टाइप के कोर्स हैं। 20 ट्रेड दो वर्षीय है। 21 ट्रेड एक वर्षीय है। 11 नए ट्रेड शुरू किए गए हैं। इसमें एडिटिंग मैनुफैक्चरिंग टेक्निशियन, थ्री डी प्रिटिंग, कंप्यूटर एडेड इंप्रूवल एंड डिजाइन, इलेक्ट्रिशियन पावर डिट्रिव्यूशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्निशियन, आईओटी स्मार्ट एग्रीकल्चर, आईओटी स्मार्ट हेल्थ केयर, प्लंबर, सोलर टेक्निशियन, टेक्निशियन मेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें