16 करोड़ से आईटीआई भवन का निर्माण पूरा, सीएम करेंगे उद्घाटन
खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में 16 करोड़ की लागत से बने महिला आईटीआई का उद्घाटन कर सकते हैं। यह आईटीआई छात्रों को प्रायोगिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार की शिक्षा प्रदान करेगी। भवन में...
खगड़िया। नए साल में खगड़िया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 करोड़ की लागत से बने महिला आईटीआई का सौगात जिलेवासियों को दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत आईटीआई स्कूल खोले जाने की योजना बनाई गई थी। इसी कड़ी में खगड़िया में भी दोनों अनुमंडलों में आईटीआई (पुरुष) व जिला मुख्यालय में मलिा आईटीआई खोलने की योजना बनाई गई थी। विभागीय प्रक्रिया के तहत जमीन का चयन किया गया। महिला आईटीआई के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शहर के जेल व मत्स्य कार्यालय के पास खाली पड़े जमीन का चयन किया गया था। यहां पर 16 करोड़ की लागत से महिला आईटीआई के लिए भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास करने के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू किया और आज जहां एक ओर भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहंी चारदीवारी समेत अन्य शेष कार्यों को काफी तेजी से करवाया जा रहा है।
वर्ग कक्ष, वर्कशॉप समेत अन्य भवन का कराया गया है निर्माण : विभागीय सूत्रों के अनुसार महिला आईटीआई के लिए तीन मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। इस तीन मंजिले मकान में वर्ग कक्ष के अलावा वर्कशॉप का भी निर्माण कराया गया है। यानि छात्रा सैद्धांतिक पढ़ाई करने के साथ-साथ प्रायोगिक पढाई भी इसी परिसर में करेंगे। इसके लिए विभिन्न वर्ग कक्ष, हॉल आदि का निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिसर में प्रिसिंपल आवास, उपप्राचार्य आवास व शिक्षकों के आवास का भी निर्माण किया गया है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है भवन: महिला आईटीआई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। बताया जा रहा है कि यह जहां एक ओर भूकंपरोधी मकान है। वही दूसरी ओर आग से बचाव को लेकर भी पूरी तरह से व्यवस्था की गई है। जिससे अगलगी की घटना होने पर भी आसानी से निबटा जा सके। वहीं परिसर में गार्डेन आदि के लिए भी जगह छोड़ी गई है। जो आने वाले दिनों में काफी आकर्षक दिखेगा।
प्रगति यात्रा को लेकर खगड़िया के संभावित दौरा पर इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री कर सकते हैं। हालंाकि अब तक इसके उद्घाटन के लिए तिथि अथवा किसी भी प्रकार का कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन हर स्तर से तैयारी की जा रही है। आगामी जनवरी में किसी भी दिन उद्घाटन किया जा सकता है।
खगड़िया में तीन सरकारी आईटीआई कॉलेज : खगड़िया। जिले में तीन सरकारी आईटीआई कॉलेज स्थित हैं। जिसमें एक बालिका आईटीआई कॉलेज भी है। करीब 16 करोड़ की लागत से महिला आईटीआई भवन का निर्माण किया गया है। आने वाले सप्ताह में सीएम उद्घाटन करने वाले हैं। भदास व नयागांव स्थित आईटीआई कॉलेज में विभिन्न ट्रेडों में 167-167 सीट हैं। जबकि महिला आईटीआई कॉलेज में 150 सीट निर्धारित है। इधर इन कॉलेजों में अलग-अलग छह से सात ट्रेडों की पढ़ाई होती है।
कोट: मुख्यमंत्री के खगड़िया दौरा को लेकर अब तक किसी भी प्रकार के तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। अगर सीएम खगड़िया आएंगे तो निश्चित रूप से भवन का उद्घाटन कराया जाएगा।-अभिषेक पलासिया, प्रभारी डीएम सह डीडीसी, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।