Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board inter exam 2025: whose exam left will get opportunity in april

Bihar Board inter exam 2025: जिनकी परीक्षा छूटी उन्हें अप्रैल में मिलेगा मौका

BSEB bihar board: इंटर परीक्षा में विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को बीएसईबी एक और मौका देगी। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाता।Mon, 3 Feb 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board inter exam 2025: जिनकी परीक्षा छूटी उन्हें अप्रैल में मिलेगा मौका

इंटर परीक्षा में विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को बीएसईबी एक और मौका देगी। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। पटना जिले में ही पहले दिन की परीक्षा में 590 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अप्रैल अंत या मई में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

समिति ने कहा है कि विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों का साल बर्बाद नहीं जायेगा। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अप्रैल अंत या मई में विशेष परीक्षा ली जायेगी। विशेष परीक्षा के लिए मार्च में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भराया जाएगा। केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे इसके लिए वह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केन्द्र पर पहुंच जाएं और प्रवेश ले लें। दोनों ही पाली की परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को समय लेकर घर से निकलने को कहा है।

परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में कितने बजे तक प्रवेश कर ले लेना है इसकी जानकारी चिपकाई गई है। कई स्कूलों के गेट पर अखबारों में छपी प्रथम पाली और दूसरे पाली की परीक्षा शुरू होने का समय, प्रवेश शुरू होने का समय, कितने बजे तक प्रवेश का अंतिम समय है इन सबकी जानकारी चिपकाई गई है। बता दें कि इंटर की परीक्षा 15 फरवरी तक चले

ये भी पढ़ें:Live : रोती बिलखती रही बिहार बोर्ड 12वीं की लड़कियां, नहीं मिली एंट्री
ये भी पढ़ें:कहीं मुंह मीठा कराया तो कहीं रो पड़ी छात्राएं, कैसा रहा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा

गी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें