Bihar Board Exam 2025-26: BSBE ने जारी किया डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
- बिहार बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड को जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स को डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए secondary.biharboardonline.Com और seniorsecondary.biharboardonline.Com जाना होगा।
बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं 2025-26 ले लिए डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप अपने डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.Com और seniorsecondary.biharboardonline.Com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स कैसे BSEB डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.Com और seniorsecondary.biharboardonline.Com पर जाना होगा।
2. अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप इसे चेक कीजिए और डाउनलोड कर लीजिए।
आपको बता दें कि BSEB ने स्टूडेंट्स को कक्षा दसवीं और बारहवीं के डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड में करेक्शन करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी है। डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त, 2024 है।
सभी स्कूलों के हेडमास्टर स्टूडेंट्स के नाम, माता-पिता के नाम और स्टूडेंट्स की जन्म तारीख में करेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को अपना लिंग, जाति, धर्म, फोटो, सिग्नेचर, विकलांगता, विषय, राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्टेट्स, कैटेगरी या आधार नंबर बदलने के लिए स्कूल हेड से अनुमति लेनी पड़ेगी। इसके अलावा सभी स्कूल हेड को 24 अगस्त से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड करनी होगी कि कौन-से डम्मी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई गलती नहीं है और वो कार्ड एरर-फ्री हैं।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।