Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 2025 12th Result Topper List District Wise

Bihar Board District Wise Topper List : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में किस जिले से किसने किया टॅाप, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Bihar Board District Wise Topper List : बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com, interbiharboard.com के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर जाकर भी स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल का रिजल्ट 86.5 फीसदी रहा है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board District Wise Topper List : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में किस जिले से किसने किया टॅाप, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board District Wise Topper List : बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com, interbiharboard.com के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर जाकर भी स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल का रिजल्ट 86.5 फीसदी रहा है। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में गिरावट हुई है। इस साल कुल पास प्रतिशत पिछले साल के 87.21 प्रतिशत की तुलना में गिरकर 86.50 प्रतिशत हो गया है। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है।

साइंस टॅापर- प्रिया जायसवाल

इस साल साइंस में प्रिया जायसवाल ने 484 मार्क्स (96.8 फीसदी) अंक प्राप्त कर टॅाप किया है। बिहार बोर्ड की टॅापर प्रिया जायसवाल ने पश्चिमी चंपारण हरनाटाड़ के सरकारी प्लस टू विद्यालय से पढ़ाई की है। प्रिया के पिता किसान हैं। वह तीनों स्ट्रीम की ओवरऑल टॉपर भी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई राज संपोषित प्लस टू स्कूल से की है।

कॉमर्स टॅापर- रौशनी कुमारी

कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने 475 मार्क्स (95 फीसदी) अंक प्राप्त कर टॅाप किया है और आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 मार्क्स (94.6 फीसदी) अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से टॉप किया है। रौशनी कुमारी टेंपो चालक की बेटी है। हाजीपुर के काशीपुर चकबीबी की रहने वाली रौशनी ने हाजीपुर के जमुनिलाल इंटर कॉलेज में पढ़ाई की है।

आर्ट्स टॅापर्स- बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में दो छात्रों ने किया टॉप

- अंकिता कुमारी, राजकीयकृत बी.एन. उच्च विद्यालय, सेहन, वैशाली, 473 अंक, 94.6 प्रतिशत

- शाकिब शाह उच्च विद्यालय, कोरानसराय, बक्सर , 473 अंक , 94.6 प्रतिशत

स्टेट टॉप फाइव में मुजफ्फरपुर के तीन बच्चे

मुजफ्फरपुर के तीन बच्चों को स्टेट टॉप फाइव में जगह मिली है। खास यह कि यह तीनों ही बच्चे आर्ट संकाय के हैं ग्रामीण क्षेत्र के इन तीनों बच्चों की सफलता से जिला गौरवित है स्टेट टॉप फाइव में जिन बच्चों को जग कामयाबी मिली है उसमें आर एन एस कॉलेज के अनुष्का कुमारी, मुरौल हाई स्कूल के चंद्रमणि लाल और अंजना कोट अपग्रेड हाई स्कूल की संजना कुमारी शामिल है। 94.2 फीसदी अंक के साथ अनुष्का दूसरे रैंक पर है। चंद्रणमी को 93.6 फीसदी और संजना को भी 93.6 फीसदी अंक मिला है।

आगे देखें जिलावार टॅापर्स की पूरी लिस्ट-

अगला लेखऐप पर पढ़ें