Hindi Newsकरियर न्यूज़BEd : 335 Bihar BEd colleges out of race for 4 year BEd course itep ncte criteria four year b ed

BEd : बिहार के 335 कॉलेज 4 वर्षीय बीएड कोर्स की रेस से हुए बाहर, NCTE के नियमों पर नहीं उतरे खरे

BEd 4 Year Course , NCTE ITEP Course : बिहार में चलने वाले 335 बीएड कॉलेज चार वर्षीय इंटीग्रेडेट बीएड कोर्स कराने की रेस से बाहर हो गए हैं। ये एनसीटीई के मानकों पर खरे नहीं उतरे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मृत्युंजय, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
BEd : बिहार के 335 कॉलेज 4 वर्षीय बीएड कोर्स की रेस से हुए बाहर, NCTE के नियमों पर नहीं उतरे खरे

BEd 4 Year Course , NCTE ITEP Course : बिहार में चलने वाले 335 बीएड कॉलेज चार वर्षीय इंटीग्रेडेट बीएड की पढ़ाई की दौड़ से फिलहाल बाहर हो गये हैं। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने शैक्षिक वर्ष 2026-27 के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीटीई ने आवेदन के लिए मानक भी तय कर दिये गये हैं। आवेदन करने के लिए कॉलेजों को नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग मिलाकर 10 अंक होने चाहिए। सूबे में बीएड कॉलेजों में अभी एनआईआरएफ और नैक का मूल्यांकन नहीं हुआ है। हालांकि, बीआरएबीयू के एक कॉलेज ने 10 अंक होने का दावा किया है और वह आवेदन की तैयारी कर रहा है।

बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स प्रो. राजीव कुमार ने बातया कि एनसीटीई का नोटिस मिला है। चार वर्षीय बीएड के लिए जो मानक तय किये गये हैं, उन मानकों पर आने वाले कॉलेज ही आवेदन के योग्य होंगे। जो कॉलेज इसके लिए आवेदन करेंगे उनके मानकों की जांच विवि की तरफ से की जायेगी।

- नैक की ग्रेडिंग और एनआईआरएफ की रैकिंग के अनुसार नंबर तय किये गये हैं।

- एनसीटीई ने इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू करने के लिए तय किये मानक

ये भी पढ़ें:बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली,देखें नया शेड्यूल

बिहार में अभी चार कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई

बिहार में अभी चार कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई होती है। सभी कॉलेज बीआरएबीयू में ही आते हैं। एनसीटीई सभी कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है, इसलिए उसने सभी बीएड कॉलेजों से इंटीग्रेटेड बीएड शुरू करने के लिए आवेदन मांगे हैं। बीआरएबीयू में चलने वाले चार वर्षीय बीएड कॉलेज में 400 सीटों पर हर साल दाखिला लिया जाता है। एमडीडीएम कॉलेज की बीएड की पूर्व विभागाध्यक्ष व वर्तमान में जेएसपीएम विवि पुणे में प्राध्यापक प्रो. मौसमी चौधरी ने बताया कि एनसीटीई की नई नीति में नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग अनिवार्य की गई है। एनसीटीई की जारी नोटिस के अनुसार जिस कॉलेज को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड रहेगा उसे आठ अंक मिलेंगे। एनआईआरएफ में 1 से 100 रैंक रहेगा तो चार अंक मिलेंगे।

कॉलेज कितना पुराना इसपर भी अंक

चार वर्षीय बीएड चलाने के लिए आवेदन करनेवाला कॉलेज कितना पुराना है इसपर भी अंक तय किये गये हैं। अगर जांच के समय कॉलेज 30 साल पुराना है और वहां मल्टी डिसिप्लनरी कोर्स चल रहा है तो उसके चार अंक दिये जायेंगे। अगर 10 साल से कम का कॉलेज होगा तो एक अंक मिलेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें