Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU : Students are waiting for carryover exam

एकेटीयू: कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार, विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सात फरवरी तक

एकेटीयू से जुड़े हजारों छात्रों को स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। मगर, स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा आयोजित कराने में प्राविधिक विश्वविद्यालय को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, संवाददाता।Thu, 23 Jan 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
एकेटीयू: कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार, विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सात फरवरी तक

एकेटीयू से जुड़े हजारों छात्रों को स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। मगर, स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा आयोजित कराने में प्राविधिक विश्वविद्यालय को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विवि प्रशासन के अनुसार, विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाओं के बाद ही स्पेशल कैरी ओवर परीक्षाएं कराना संभव हो सकेगा। परीक्षा कराने में उत्पन्न बाधाओं जल्द दूर करने का प्रयास जारी है।

एकेटीयू में विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की रेगुलर और कैरीओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षाएं संचालित हैं। आठ जनवरी से प्रारंभ हुई परीक्षाएं सात फरवरी, 2025 तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विषम सेमेस्टर प्रथम चरण की परीक्षाएं सात फरवरी को समाप्त होंगी। इसके बाद 15 फरवरी से द्वितीय चरण की परीक्षाएं कराने की योजना है। तकरीबन एक माह तक द्वितीय चरण की परीक्षाएं चलेंगी। उसके बाद ही स्पेशल कैरी ओवर की परीक्षाएं कराना संभव हो सकेगा।

प्रोफेसर राजीव के मुताबिक, बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए एजेंसी तलाशने का कार्य जारी है। जैसे ही परीक्षा के लिए सभी तरह की तैयारियां हो जाएंगी, कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:AKTU Result 2024: एकेटीयू BTech समेत कई यूजी और पीजी कोर्सेज का रिजल्ट जारी
ये भी पढ़ें:AKTU : स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा के लिए बन रहा प्रश्न बैंक

बीटेक छात्रों को ट्रेनिंग

एकेटीयू बीटेक छात्रों को इंडस्ट्री की मांग अनुसार तैयार करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ने सभी संबद्ध कॉलेजों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि 110 घंटे के लर्निंग मॉड्यूल प्रोग्राम में बीटेक द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें