Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU Result 2024: AKTU semester results btech BPharma MBA MCA UG PG courses released

AKTU Result 2024: एकेटीयू BTech समेत कई यूजी और पीजी कोर्सेज का रिजल्ट जारी, Link

  • एकेटीयू ने सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर परीक्षा के बीटेक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के रेगुलर छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:37 PM
share Share

AKTU Result 2024: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए विभिन्न स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज के सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बीटेक, बीफार्मा, एमबीए (इंटीग्रेटेड), एमसीए (इंटीग्रेटेड) और बीएचएमसीटी जैसे कोर्सेज का रिजल्ट AKTU की आधिकारिक वेबसाइट - aktu.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए समय बढ़ा दिया है। नवंबर में प्रस्तावित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा अब अगले वर्ष कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। नवंबर में परीक्षा न कराने के पीछे प्रश्न बैंक और परीक्षा एजेंसी को बड़ी वजह माना गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का फैसला किया गया है। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। इसके लिए प्रश्न बैंक तैयार किया जाना है।

फाइनल ईयर के छात्रों के लिए स्पेशल बैक परीक्षा अलग से कराई जा रही है। इससे उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। अभी उन्हें एक तरफ नियमित परीक्षा और उसी के साथ बैक पेपर की परीक्षा देनी पड़ती है तो उन पर अतिरिक्त दबाव होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें