Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU Exam Question bank is being prepared for special carry over exam 750 colleges will participate

AKTU : स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा के लिए बन रहा प्रश्न बैंक, 750 कॉलेजों के 30 हजार छात्र होंगे शामिल

  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने अगले माह प्रस्तावित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12 दिन में परीक्षा और 10 दिनों में परिणाम जारी करने की योजना है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊWed, 9 Oct 2024 03:19 PM
share Share

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने अगले माह प्रस्तावित स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल हो रहा है। एजेंसी चयन के कार्य को लेकर भी तेजी जारी है। विवि प्रशासन का मानना है कि परीक्षा में संबद्ध 750 से ज्यादा कॉलेजों के 25-30 हजार छात्र-छात्राएं बैठेंगे।

एकेटीयू में नवंबर में होने वाली स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा में अंतिम वर्ष के साथ पास आउट विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा को लेकर कई बैठकें हुई हैं। इसमें परीक्षा विभाग ने 12 दिन में परीक्षा और दस दिनों के भीतर परिणाम जारी करने की योजना बनाई है। इस बार प्रश्न पत्रों को एआई के जरिए तैयार किया जाएगा। कुलपति का कहना है कि लगभग 230 प्रश्न पत्र बनाए जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा होगी। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।

अंतिम वर्ष के छात्रों को मिलेगी राहत कुलपति ने कहा कि फाइनल ईयर के छात्रों के लिए स्पेशल बैंक परीक्षा अलग से कराई जा रही है। इससे उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। अभी उन्हें एक तरफ नियमित परीक्षा और उसी के साथ बैक पेपर की परीक्षा देनी पड़ती है तो उन पर अतिरिक्त दबाव होता है।

एक ही प्रश्न को कई तरह से पूछा जाएगा

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एआई आधारित टूल से प्रश्न पत्र तैयार करने पर काफी लाभ हैं। इससे प्रश्न पत्र का पैटर्न और सवाल पूछने का तरीका बदल सकते हैं। एक ही सवाल कई तरह से पूछे जा सकते हैं।पहले हम एआई टूल को संबंधित विषय का पूरा सिलेबस और बीते कुछ वर्षों की परीक्षा के पेपर सैंपल रीड करा रहे हैं। इसके बाद सिलेबस को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर एआई से सवाल और उसके जवाब तैयार करा रहे हैं। इससे समय भी बचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें