Hindi Newsकरियर न्यूज़AFCAT Admit Card 2025 will release on 7th Feb at afcat.cdac.in, exam to be held in 22 and 23 February

AFCAT Admit Card 2025: 7 फरवरी को जारी होंगे AFCAT 2025 के लिए afcat.cdac.in पर एडमिट कार्ड,22-23 फरवरी को होगा एग्जाम

  • AFCAT Admit Card 2025: एयर फोर्स एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड को 7 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
AFCAT Admit Card 2025: 7 फरवरी को जारी होंगे AFCAT 2025 के लिए afcat.cdac.in पर एडमिट कार्ड,22-23 फरवरी को होगा एग्जाम

AFCAT Admit Card Release Date: भारतीयों वायु सेना में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT-01/2025) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा कर दी है। एयर फोर्स एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड को 7 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के में कहा गया है कि "07 फरवरी 2025 (शाम 5 बजे) के बाद वेबसाइट https://afcat.cdac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए" डाउनलोड एडमिट कार्ड “पर क्लिक करें और आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड भी प्राप्त होगा। यदि उम्मीदवार को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी में अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं होता है या वे वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने में सक्षम नहीं है, तो उन्हें सी-डैक, पुणे में एएफसीएटी पूछताछ सेल से संपर्क करने की आवश्यकता है। (फोन नंबरः 020-25503105 या 020-25503106) ई-मेल प्रश्नों को afcatcell@cdac.in पर संबोधित किया जा सकता है।”

AFCAT 2025 परीक्षा 22 और 23 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 300 होंगे। परीक्षा में शामिल किए जाने वाले विषय हैं-सामान्य जागरूकता, मौखिक, अंग्रेजी में क्षमता, संख्यात्मक, क्षमता और तर्क और सैन्य योग्यता परीक्षण। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।

ये भी पढ़ें:AFCAT 01/2025: एफकैट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे कीजिए अप्लाई
ये भी पढ़ें:क्या आप कंधे पर लगे स्टार से जान सकते हैं भारतीय सेना के ऑफिसर की रैंकिंग?

AFCAT Admit Card 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें