12वीं के बाद सता रही है नौकरी की चिंता, पढ़ें 12वीं के बाद सरकारी नौकरी में कौन-कौन से हैं मौके
वैसे तो कई ऐसी सरकारी नियुक्तियां निकलती हैं, जिनमें 10+2 के बाद स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, परंतु लोकप्रियता के आधार पर आपको मैं दो प्रमुख विकल्पों की सलाह दे सकता हूं।
वैसे तो कई ऐसी सरकारी नियुक्तियां निकलती हैं, जिनमें 10+2 के बाद स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, परंतु लोकप्रियता के आधार पर आपको मैं दो प्रमुख विकल्पों की सलाह दे सकता हूं। पहला, भारत सरकार द्वारा सीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के अंतर्गत उन आवेदकों की नियुक्ति की जाती है, जिन्होंने किसी भी विषय में 10+2 किया है। इस परीक्षा के उपरांत चयनित आवेदकों की नियुक्ति लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर होती है। आवेदन प्रक्रिया मई में प्रारंभ होती है, जिसके उपरांत जुलाई या अगस्त माह में परीक्षा आयोजित की जाती है। विशेष जानकारी के लिए कमीशन की वेबसाइट ssc.nic.in को खंगालें। दूसरा, 10+2 आर्ट्स उत्तीर्ण छात्रों के लिए एनडीए यानी नेशनल डिफेंस अकादमी के अंतर्गत इंडियन आर्मी में ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति एक बड़ा करियर विकल्प है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी द्वारा साल में दो बार एनडीए परीक्षा आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा के लिए आवेदन दिसंबर में स्वीकार किया जाता है, जिसके लिए जनवरी में परीक्षा होती है, वहीं मई में आवेदन स्वीकार करने के बाद जून में एनडीए की दूसरी परीक्षा आयोजित की जाती है। विशेष जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम कैलेंडर पर नजर बनाये रखें।
इसके अलावा जॉब के ऑफर
भारतीय रेलवे कमर्शियल सह टिकट क्लर्क/अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट
बीएसएफ में में कांस्टेबल (वार्ड बॉय / वार्ड
इंडिया ऑयल लिमिटेड जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर)
भारतीय नौसेना में नाविक एए और एसएसआर
कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर की वैकेंसी
एसएससी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) हवलदार की भर्ती
खेल कोटा के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती
भारतीय रेलवे में अकाउंट कम टाइपिस्ट की भर्ती
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।