Zydus Wellness Share focus after company declared 15 stock split dividend also 5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, डिविडेंड भी देगी कंपनी, किया ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zydus Wellness Share focus after company declared 15 stock split dividend also

5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, डिविडेंड भी देगी कंपनी, किया ऐलान

बोर्ड ने 1:5 के रेशियो में शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है, जिसका मतलब है कि कंपनी का एक इक्विटी शेयर, जिसका वर्तमान में फेस वैल्यू ₹10 है, अब ₹2 प्रत्येक फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में बदल जाएगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, डिविडेंड भी देगी कंपनी, किया ऐलान

Zydus Wellness Share: जाइडस वेलनेस लिमिटेड ने सोमवार को मामूली तेजी के साथ 1,836 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी के बोर्ड ने मार्च तिमाही के परिणामों के साथ-साथ अपने शेयरधारकों के लिए स्टॉक विभाजन और डिविडेंड भुगतान को भी मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 1:5 के रेशियो में शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है, जिसका मतलब है कि कंपनी का एक इक्विटी शेयर, जिसका वर्तमान में फेस वैल्यू ₹10 है, अब ₹2 प्रत्येक फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में बदल जाएगा।

क्या है डिटेल

यह शेयर विभाजन कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा, और फिर आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तिथि तय की जाएगी। यह कंपनी द्वारा अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की घोषणा करने का पहला उदाहरण भी है। इसके अलावा, जाइडस वेलनेस के बोर्ड ने ₹6 प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है, जो आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। कंपनी के बोर्ड ने अपनी एजीएम की तारीख 30 जुलाई, 2025 तय की है।

ये भी पढ़ें:54% तक लुढ़क सकता यह पावर शेयर, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेचो, ₹115 गिरेगा भाव!
ये भी पढ़ें:कारोबार से जुड़े ये नियम सख्त करने की तैयारी में सरकार! इन सेक्टर्स पर होगा असर

जाइडस वेलनेस ने अपने शुद्ध लाभ में 14.7% की वृद्धि के साथ ₹172 करोड़ की रिपोर्ट की, जबकि इसके राजस्व में 16.7% की वृद्धि हुई। जाइडस वेलनेस के शेयर वर्तमान में नतीजों की घोषणा के बाद 1.4% बढ़कर ₹1,854 पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में शेयर में 6.5% की बढ़ोतरी हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।