Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ztech india ipo going to open on 29 may price band 110 rupees gmp gives smiles

29 मई को खुल रहा है एक और कंपनी का IPO, कीमत 110 रुपये, GMP ने किया गदगद

  • शेयर बाजार में इसी हफ्ते Ztech India IPO खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 110 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। निवेशकों के पास शुक्रवार तक दांव लगाने का मौका रहेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 02:35 PM
share Share

IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से खूब हलचल मची हुई है। 29 मई को एक नई कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। इस कंपनी का नाम Ztech India है। कंपनी आईपीओ के जरिए 33.91 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। Ztech India IPO का साइज 37.30 करोड़ रुपये का है। बता दें, Ztech India आईपीओ का प्राइस बैंड 104 रुपये प्रति शेयर से 110 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

 

ये भी पढ़ें:1 साल में 300% से अधिक का रिटर्न, एक नहीं 2-2 एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो

कब से कब तक रहेगा ओपन

Ztech India आईपीओ निवेशकों के लिए 29 मई से 31 मई तक खुला रहेगा। उम्मीद है कि दांव लगाने वाले निवेशकों के खाते में शेयरों को 3 जून को अलॉट किया जाएगा। वहीं, एनएसएई एसएमई में लिस्टिंग 4 जून को तय हुई है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,32,000 रुपये का दांव लगाना होगा। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में शेयर होल्डिंग्स घटकर 82.65 प्रतिशत से 60.75 प्रतिशत के लेवल पर आ जाएगी।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर और डिविडेंड देगी कंपनी! शेयरों की मची है लूट, 13% चढ़ा भाव

क्या है जीएमपी? (Ztech India IPO GMP Today)

कंपनी का आईपीओ आज 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी एनएसई में 175 रुपये पर लिस्ट हो सकती है। ऐसा होने पर निवेशकों को पहले दिन ही 59 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ कल ही खुल जाएगा। कंपनी एंकर निवेशकों के जरिए 10.63 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।

आईपीओ का कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा। जबकि QIB के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा ही आरक्षित किया जा सकता है।

कंपनी का तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?

पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.79 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 1.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के रेवन्यू की बात करें तो पिछले फाइनेंशियल ईयर में 67.37 प्रतिशत रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्स्पर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें