Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़suzlon energy share price jumped 300 percent in last 1 year 2 experts give buy rating

1 साल में 300% से अधिक का रिटर्न, एक नहीं 2-2 एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, कीमत 50 रुपये से कम

  • बीते एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में धुंआधार तेजी देखने को मिली है। हालांकि, निवेशकों ने लिए बीता 6 महीने उस हिसाब से शानदार नहीं रहा है। इसके बाद भी एक्सपर्ट्स स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 May 2024 12:27 PM
share Share

Suzlon Energy Target Price: पिछले एक साल के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। जिसकी वजह से पोजीशल निवेशकों को पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है। कंपनी की तरफ से मार्च तिमाही की नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में निवेशकों के सामने सवाल खड़ा हो रहा है कि आगे क्या?

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार कई ब्रोकरेज हाउस ने अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में सुजलॉन एनर्जी की तारीफ की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ 10 प्रतिशत का रहा है। जबकि इस दौरान ऑर्डर भी कंपनी को मिलते रहे हैं। जिस वजह टारगेट प्राइस में इजाफा किया गया है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन को लेकर अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर और डिविडेंड देगी कंपनी! शेयरों की मची है लूट, 13% चढ़ा भाव

क्या है नया टारगेट प्राइस?

पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ चुका है। EBITDA में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मजबूक क्वार्टर रिजल्ट को देखते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस को 48 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया है। वहीं, ‘बाय’ टैग को बरकरार रखा है।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने 54 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 115 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

आज शेयरों में गिरावट

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 1 प्रतिशत से अधिक नीचे गिर गया है। बीएसई में 45.20 रुपये के लेवल पर ओपन होने के बाद कंपनी के शेयर 45 रुपये तक लुढ़क गए थे। बीते एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 351 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव मात्र 11 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें