Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mm forgings ltd may give bonus share and dividend company may announced on 29 may

बोनस शेयर और डिविडेंड देगी कंपनी! शेयरों की मची है लूट, 13% चढ़ा भाव

  • MM Forgings Ltd के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी 29 मई को एक बार फिर से बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 May 2024 11:19 AM
share Share

Bonus Stock: MM Forgings Ltd के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बोनस शेयर को लेकर आई खबर के बाद देखने को मिली है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1276.90 रुपये के लेवल पर था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के प्रदर्शन को लेकर …

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की इस देश की टेलीकॉम इंडस्ट्रीज पर नजर, आ गया नया प्लान सामने

29 मई को होगा बड़ा फैसला

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 29 मई को बोनस शेयर और डिविडेंड के भुगतान पर फैसला करेगा। इसी खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी इसी बुधवार को डिविडेंड और बोनस शेयर के साथ तिमाही नतीजों पर भी जानकारी साझा करेगी।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 115 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

6 साल के बाद पहली बार बोनस शेयर!

कंपनी 6 साल पहले बोनस शेयर दिया था। 2018 में कंपनी ने एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। वहीं, 2008 में भी कंपनी 1 शेयर पर 1 शेयर पर बोनस दिया था। वहीं, कंपनी ने 2022 में 2023 कंपनी ने 1 शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने पहली बार 2014 में 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। अब देखना होगा कि इस बार कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर कितना डिविडेंड दिया था।

कंपनी के मौजूदा समय में 10 प्लांट हैं। वहीं, इसकी कुल क्षमता 1.1 लाख मैट्रिक टन्स की है।

1 साल में 49% का रिटर्न

Trendlyen के डाटा के अनुसार पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 49 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 3 महीने में स्टॉक का भाव 32 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 825 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, इसका मार्केट कैप 3047.29 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें