सेंसेक्स में एंट्री और 8500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी, रॉकेट बने जोमैटो के शेयर, पहुंचे 280 रुपये के पार
- जोमैटो (Zomato) के शेयर सोमवार को 7% की तेजी के साथ 282.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को BSE सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है। साथ ही, कंपनी के 8500 करोड़ रुपये तक के QIP को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है।
Zomato Share Price: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में रॉकेट सा उछाल आया है। जोमैटो के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 282.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दो पॉजिटिव अपडेट के बाद आया है। पहला अपडेट है कि जोमैटो को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सूचकांक सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है। साथ ही, जोमैटो के 8500 करोड़ रुपये के क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को मंजूरी मिल गई है। जोमैटो के शेयर शुक्रवार को 264.15 रुपये पर बंद हुए थे।
JSW स्टील को रिप्लेस करेगी जोमैटो
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) को इंडेक्स रीकॉन्स्टीट्यूशन के तहत सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है। जोमैटो, बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील को रिप्लेस करेगी। यह बदलाव 23 दिसंबर से प्रभावी होगा। इसके अलावा, BSE 100 इंडेक्स में 6 शेयरों को शामिल किया जा रहा है। यह शेयर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन एनर्जी, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल हैं।
8500 करोड़ रुपये के QIP को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अनाउंस किया है कि उसके शेयरहोल्डर्स ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने के एक प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। एक स्पेशल रेजॉलूशन के जरिए यह मंजूरी दी गई है। पिछले महीने जोमैटो के बोर्ड ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 147% का उछाल
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले एक साल में 147 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2023 को 113.80 रुपये पर थे। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 25 नवंबर 2024 को 282.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 127 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 124.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 नवंबर 2024 को 282.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 298.20 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 112.80 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।