रेल कंपनी को मिला 838 करोड़ रुपये का काम, 2000% चढ़ गया है शेयरों का भाव
- रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर सोमवार को 9% से ज्यादा की तेजी के साथ 462.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से 838 करोड़ रुपये का काम मिला है।
नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर सोमवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 462.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा काम मिलने की वजह से आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने बताया है कि उसे एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए ईस्टर्न रेलवे से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट रेल विकास निगम लिमिटेड और SCPL के ज्वाइंट वेंचर को मिला है। यह प्रोजेक्ट 837.67 करोड़ रुपये का है।
36 महीने में पूरा किया जाना है यह प्रोजेक्ट
रेल विकास निगम लिमिटेड और SCPL के ज्वाइंट वेंचर को मिले इस प्रोजेक्ट में अर्थवर्क, छोटे और बड़े ब्रिज का कंस्ट्रक्शन, रिटेनिंग वॉल्स, लेवल क्रॉसिंग और ड्रेनेज वर्क्स शामिल हैं। इस ज्वाइंट वेंचर में रेल विकास निगम लिमिटेड की 74 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, SCPL की 26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू इकाई की तरफ से दिया गया है और इसमें रिटेलेड-पार्टी ट्रांजैक्शंस इनवॉल्व नहीं हैं।
4 साल में 2000% से ज्यादा उछल गए रेल विकास निगम के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले 4 साल में 2000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 27 नवंबर 2020 को 21.85 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 25 नवंबर 2024 को 462.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में रेल कंपनी के शेयरों में 1200 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 26 नवंबर 2021 को 35.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 नवंबर 2024 को 460 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 162.10 रुपये है।
एक साल में RVNL के शेयरों में 175% से ज्यादा की तेजी
नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले एक साल में 175 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2023 को 166.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 नवंबर 2024 को 462.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 150 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को रेल कंपनी के शेयर 182.15 रुपये पर थे, जो कि 25 नवंबर को 460 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।