आज क्यों उछल रहे हैं रेलवे PSU शेयर, कहीं महाराष्ट्र चुनाव का तो नहीं है असर
- Railway Stocks: रेलवे PSU स्टॉक रेलटेल कार्पोरशन ऑफ इंडिया, RITES Ltd, इरकॉन (IRCON International Ltd), इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन (IRFC) शेयर की कीमतों में सोमवार को सुबह के ट्रेडों में 10% तक की तेज वृद्धि देखी गई। वहीं, राईट्स के शेयर तो 13 पर्सेंट तक उछल गए।
Railway Stocks: रेलवे PSU स्टॉक रेलटेल कार्पोरशन ऑफ इंडिया, RITES Ltd, इरकॉन (IRCON International Ltd), इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन (IRFC) शेयर की कीमतों में सोमवार को सुबह के ट्रेडों में 10% तक की तेज वृद्धि देखी गई। वहीं, राईट्स के शेयर तो 13 पर्सेंट तक उछल गए। मजबूत ऑर्डर फ्लो से रेलवे शेयर सोमवार को सुबह के कारोबार में इसके शेयर की कीमत में 10% की वृद्धि देखी। आरवीएनएल को पूर्वी रेलवे से हाल ही में मजबूत ऑर्डर फ्लो देखने को मिल रहा है। इरकॉन इंटरनेशनल में 5.84 पर्सेंट की तेजी है। आईआरएफसी में करीब 5 पर्सेंट की उछाल है।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) के शेयर सुबह के ट्रेडों में लगभग 10% उछल गए। रेलटेल ने एक्सचेंजों पर अपनी हालिया विज्ञप्ति में घोषणा की थी कि उसे सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी (सीएमएसएस), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से 9,93,08,100 रुपये (कर सहित) की जनशक्ति आउटसोर्सिंग सेवाओं के लिए वर्क ऑर्डर आया है। रेलटेल सुबह 378 रुपये पर खुला और 402.65 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गया।
राइट्स के शेयरों में करीब 13 प्रतिशत की उछाल
25 नवंबर को शुरुआती कारोबार में राइट्स के शेयरों में करीब 13 प्रतिशत की उछाल आई, जब नार्थ ईस्ट फ्रंटलाइन रेलवे ने अपने परियोजना अनुमान को 84 प्रतिशत बढ़ाकर 531.77 करोड़ रुपये कर दिया, जबकि पहले यह 288.44 करोड़ रुपये था। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 10.26 पर्सेंट की तेजी के साथ 303.70 रुपये पर था।
इस प्रोजेक्ट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के एलएमजी-बीपीबी खंड का टर्नकी आधार पर रेलवे विद्युतीकरण कार्य शामिल है। परियोजना अनुमानों में संशोधन से राइट्स की ऑर्डर बुक को बढ़ावा मिलेगा, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 2,000 करोड़ रुपये थी।
दूसरी तिमाही में कंपनी ने 90 से अधिक ऑर्डर प्राप्त किए, जिससे प्रतिदिन एक ऑर्डर प्राप्त करने का मील का पत्थर हासिल हुआ और इस गति को पूरे साल बनाए रखने का भरोसा है। यह गति बनी हुई है, क्योंकि कंपनी ने तीसरी तिमाही में अब तक 650 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त किए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत जीत से बाजार भागीदारों का विश्वास बढ़ा है। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक हेंसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी (रिसर्च) महेश एम ओझा ने कहा, 'लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय शेयर बाजार के निवेशक रक्षात्मक रुख अपना रहे थे और उन्होंने एफएमसीजी और फार्मा शेयरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया था। हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद, वे रेलवे, इंफ्रा और बैंकिंग शेयरों को देखना शुरू कर सकते हैं।"
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।