जोमैटो के ब्लिंकिट ने फ्लिपकार्ट के पूर्व अधिकारी को दी बड़ी जिम्मेदारी
- यह भी पहली बार है कि ब्लिंकिट के पास अब एक पूर्णकालिक नामित CFO है। जोमैटो की ब्लिंकिट ने फ्लिपकार्ट में बिजनेस फाइनेंस के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट विपिन कपूरिया को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है।
क्विक कॉमर्स में मार्केट लीडर जोमैटो की ब्लिंकिट ने फ्लिपकार्ट में बिजनेस फाइनेंस के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट विपिन कपूरिया को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल ने दी है। कपूरिया ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर सिंह ढींडसा, जोमैटो के CFO अक्षत गोयल के साथ मिलकर काम करेंगे। यह भी पहली बार है कि ब्लिंकिट के पास अब एक पूर्णकालिक नामित CFO है। इससे पहले अमित सचदेवा, जिन्होंने 2019 और 2022 के बीच कंपनी में CFO और वित्त प्रमुख के रूप में काम किया था। उन्होंने फर्म छोड़ दी है।
कपूरिया के लिंक्डइन अपडेट ने इसकी पुष्टि की है। पूर्णकालिक CFO रखने का फैसला जोमैटो द्वारा यह कहने के कुछ ही महीने बाद आया है कि ब्लिंकिट कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस डिवीजन है और यह वर्टिकल इसके कोर फूड डिलीवरी बिजनेस से भी बड़ा होगा।
कौन हैं कपूरिया
कपूरिया ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट में कुल 7 साल से अधिक समय तक काम किया और वहां के शीर्ष कर्मचारियों में से एक थे। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह 16 साल से अधिक के अनुभव वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ई-कॉमर्स प्रमुख के अलावा, उन्होंने OYO और Yum! रेस्टोरेंट में भी काम किया है, जो कंपनी भारत में पिज्जा हट, टैको बेल, केएफसी को चलाती है।
कपूरिया अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी से ब्लिंकिट जैसी तेजी से बढ़ती स्टार्टअप कंपनी में कदम रखा है। स्विगी और जेप्टो जैसी कैश से भरपूर क्विक कॉमर्स स्टार्टअप, अन्य सुविधाओं के अलावा उन्हें अधिक आकर्षक वेतन और बेहतर पदनाम देकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी फर्मों से प्रतिभाओं को आकर्षित कर रही हैं।
फूड डिलीवरी पर बड़ा दांव लगा रही जोमैटो
ब्लिंकिट ने कपूरिया को ऐसे समय में काम पर रखा है जब कंपनी, क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ, ऑपरेशन को बढ़ा रही है और तेजी से फूड डिलीवरी पर बड़ा दांव लगा रही है। गुरुग्राम स्थित ब्लिंकिट ने इस महीने की शुरुआत में 10 मिनट की फूड डिलीवरी के लिए बिस्ट्रो नामक एक स्टैंडअलोन ऐप भी लॉन्च किया, ताकि जेप्टो कैफे, स्विगी के इंस्टाकैफे/बोल्ट और अन्य के साथ कंपटीशन किया जा सके।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।