Hindi Newsऑटो न्यूज़Zomato CEO Deepinder Goyal Buys Aston Martin Vantage Check details

Zomato के मालिक ने ली इस कंपनी की पावरफुल वेंटेज कार, इसकी टॉप स्पीड 325kmph; देखने के बाद नजर नहीं हटेगी

जोमैटो (Zomato) के मालिक दीपेंदर गोयल ने हाल ही में ऑल-न्यू एस्टन मार्टिन वेंटेड (Aston Martin Vantage) की डिलीवरी ली है। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा से अधिक है। आइए इसकी कीमत समेत अन्य डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on

जोमैटो (Zomato) के संस्थापक दीपेंदर गोयल ने अपने गैराज में एक और महंगी कार शामिल कर ली है। जी हां, दीपेंदर गोयल ने हाल ही में ऑल-न्यू एस्टन मार्टिन वेंटेड (Aston Martin Vantage) की डिलीवरी ली है। यह गोयल के गैरेज में दूसरी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) है। हाल ही में इसे गुड़गांव में एक पार्किंग में देखा गया था। इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज 'Automobili Ardent' ने शेयर की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:जोमैटो ने ₹8500 करोड़ के फंड का किया इंतजाम, ₹300 तक जा सकता है शेयर का भाव

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Aston Martin Vantage

Aston Martin Vantage

₹ 3.99 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aston Martin DB11

Aston Martin DB11

₹ 3.29 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aston Martin DB12

Aston Martin DB12

₹ 4.59 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Ferrari Roma

Ferrari Roma

₹ 3.76 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Ferrari Portofino

Ferrari Portofino

₹ 3.5 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

ब्लैक कलर में तैयार यह भारत की पहली नई वेंटेज (Vantage) है, जिसे हमने खरीदा हुआ देखा है। एस्टन मार्टिन (Aston Martin) ने इस साल अगस्त में नई वेंटेज (Vantage) लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 3.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसकी डिलीवरी चौथी तिमाही में शुरू हुई। अपडेटेड वेंटेज (Vantage) अपडेटेड स्टाइलिंग, एक ट्विक्ड केबिन और एक बेहतर मर्सिडीज-सोर्स्ड पावरट्रेन के साथ आती है। यह गोयल की दूसरी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) है, क्योंकि इस साल मार्च में उन्होंने एक DB12 GT खरीदी थी।

नई एस्टन मार्टिन वेंटेज की खासियत

नई एस्टन मार्टिन वेंटेज के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें दो-दरवाजे वाली कूपे की नई जेन को एक बड़ा ग्रिल मिलता है, जो लगभग पूरे फ्रंट बम्पर में है। इसके अलावा वर्टिकल एयर कर्टेंस, अपडेट बोनट, हाई-परफॉर्मेंस LED हेडलैंप्स, बेहतर फेंडर एयर डक्ट्स, अपडेटेड रियर बम्पर, रियर डिफ्यूजर और बड़ा 21-इंच का अलॉय व्हील्स सैटिन सिल्वर के साथ मानक के रूप में पेश किए जाते हैं।

फीचर्स कैसे हैं?

इसके कैबिन में नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन (जो DB12 पर भी मिलती है) मिलता है। इसके साथ एक न्यू UI, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 3D लाइव मैपिंग, Bowers और Wilkins sourced 15-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और एक नए स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड सीट्स मिलती हैं। स्विचगियर को अपडेट किया गया है। इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील डिजाइन भी है। हालांकि, सबसे बड़ा अपडेट इसकी बॉडी पर है।

इंजन पावरट्रेन

नई वेंटेज (Vantage) कार में मर्सिडीज का 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जिसे आउटगोइंग वेंटेज Vantage V8 की तुलना में अतिरिक्त 153 bhp की पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। यह इंजन 656 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करन में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:एस्टन मार्टिन की नई सुपरकार लॉन्च, कीमत 4.59 करोड़ रुपए

नई एस्टन मार्टिन वेंटेज की स्पीड

नई एस्टन मार्टिन वेंटेज के स्पीड की बात करें तो ये कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 3.5 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा से अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें