Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़zomato gets 803 crore rupees notice from GST department

Zomato को मिला GST डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस, 803.40 करोड़ रुपये की डिमांड

  • गुरुवार को जोमैटो को जीएसटी डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिला है। जीएसटी डिपार्टमेंट ने 803.40 करोड़ रुपये का नोटिस कंपनी को भेजा है। इस में शुल्क और जुर्माना दोनों शामिल है। कंपनी ने कहा है कि वो इस नोटिस के खिलाफ अपील करेगी।

Tarun Pratap Singh भाषाFri, 13 Dec 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Ltd) को जीएसटी डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिला है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि ठाणे में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) डिपार्टमेंट ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस भेजा है। इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है।

जोमैटो ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि वह उचित जगह अपील दायर करेगी। कंपनी का मानना ​​है कि उसका मामला मजबूत है।

ये भी पढ़ें:20% लुढ़का सुजलॉन का शेयर, दो MF ने लगाया दांव, रिटेल निवेशकों के लिए भी मौका?

कंपनी ने क्या कुछ बताया है?

जोमैटो ने कहा, “... कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है... 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ठाणे आयुक्तालय, महाराष्ट्र के संयुक्त आयुक्त द्वारा पारित है। इसमें लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपये के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है।” कंपनी ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि हमारे पास मजबूत मामला है, जो हमारे बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय से समर्थित है। कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।”

शेयर बाजार में कंपनी का पिछला एक महीना कैसा रहा?

गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 2.36 प्रतिशत की गिरावट के बाद 284.90 रुपये के लेवल पर थे। बीते एक हफ्ते में यह स्टॉक 4.87 प्रतिशत टूट चुका है। इसके बाद भी जोमैटो के पोजीशनल निवेशकों को एक महीने में 9 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। बता दें, जोमैटो ने पिछले एक साल में 144 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

कंपनी का 52 वीक हाई 304.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 116 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें