Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato launch quietly begun 15 minute delivery service can share surge in upcoming days

जोमैटो ने चुपचाप शुरू की नई सर्विस, क्या अब बदलेगी शेयरों की भी चाल? 1 महीने में 18% टूटा

  • फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Share Price) ने गुपचुप तरीके से एक नई सर्विस की शुरुआत की। कंपनी अब अपने ग्राहकों को 15 मिनट में खाना पहुंचाएगी। जोमैटो के इस फैसले को उनकी प्रतिद्वंदी कंपनियों से मुकाबले के नजरिए से देखा जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on

Zomato Share Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने गुपचुप तरीके से एक नई सर्विस की शुरुआत की। कंपनी अब अपने ग्राहकों को 15 मिनट में खाना पहुंचाएगी। जोमैटो के इस फैसले को उनकी प्रतिद्वंदी कंपनियों से मुकाबले के नजरिए से देखा जा रहा है। स्विगी बोल्ट, Magicpin और Zepto के विस्तार ने जोमैटो के लिए नई चुनौतियां पेश की है। बता दें, यह नई सर्विस जोमैटो एप पर उपलब्ध है।

जोमैटो के शेयर बुधवार को दोपहर में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 246 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बीते एक महीने में जोमैटो के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत गिरा है।

ये भी पढ़ें:31% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ये छोटूक IPO, निवेशक गदगद, अब भी 100 रुपये से कम

इन शहरों में दिखा रहा है विकल्प

जोमैटो की तरफ से इस 15 मिनट की सर्विस का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कुछ सिलेक्टेड लोकेशन जैसे मुंबई और बेंगलुरू में यह सर्विस लाइव की जा चुकी है। जोमैटो के एक्सप्लोर सेक्शन में “15-minute delivery” का एक टैब बनाया गया है। इस टैब में “quick-to-prepare” और “ready-to-eat” के ढेर सारे रेंज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बता दें, स्विगी की बोल्ट सर्विस अभी फिलहाल 2 किलोमीटर के रेंज में ही उपलब्ध है। जोमैटो की यह सर्विस भी कुछ ऐसी ही है।

15 मिनट डिलीवरी का बढ़ता ट्रेंड

फिलहाल यह ट्रेंड जोमैटो जैसी कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि अन्य कंपनियों की तरफ से दबाव बढ़ रहा है। जोमैटो की तरफ से यह सर्विस ऐसे समय में शुरू की गई है जब ब्लिंकिट (जोमैटो की ही क्विक कॉमर्स कंपनी) ने अभी कुछ ही हफ्तों पहले ‘बिस्रो’ सर्विस शुरू की थी। इस सर्विस के जरिए ग्राहक जूस,स्नैक्स ऑर्डर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:2 दिन में 35 गुना सब्सक्रिप्शन, निवेश का आखिरी मौका आज

जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी ने बोल्ट सर्विस की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में की थी। कंपनी की कुल फूड डिलीवरी का 5 प्रतिशत ऑर्डर बोल्ट सर्विस से आ रहा है। जेप्टो ने भी अल्ट्रा-फास्ट सर्विस शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने जेप्टोकैफे लॉन्च किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें