Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Leo Dryfruits listed at 31 percent premium investors happy share price below 100 rupee

31% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ये छोटूक IPO, निवेशक गदगद, अब भी 100 रुपये से कम

  • Leo Dryfruits & Spices Trading shares listing: बीएसई एसएमई में लियो ड्राईफ्रूटस की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ बीएसई एसएमई में लिस्ट हुए हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on

Leo Dryfruits & Spices Trading shares listing: बीएसई एसएमई में लियो ड्राईफ्रूटस की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ बीएसई एसएमई में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 68 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुए। बता दें, कंपनी के आईपीओ को कुल 169.08 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Leo Dryfruits & Spices Trading Ltd के शेयरों में लिस्टिंग के बाद नरमी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज दिन में 64.60 रुपये के लेवल पर लुढ़क गए थे। हालांकि, इसके बाद फिर से रिकवरी देखने को मिली। लेकिन लिस्टिंग प्राइस 68 रुपये से अब शेयर दूर ही हैं। बता दें, इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:2 दिन में 35 गुना सब्सक्रिप्शन, निवेश का आखिरी मौका आज

नए साल के पहले दिन खुला था आईपीओ

यह आईपीओ निवेशकों के लिए 1 जनवरी को खुला था। कंपनी का आईपीओ 3 जनवरी तक ओपन था। आईपीओ का साइज 25.12 करोड़ रुपये था। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। जिसकी वजह से निवेशकों को 48.30 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं।

कंपनी की तरफ से 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था। जिसकी वजह से निवेसकों को कम से कम 1,04,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, यह एसएमई कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों से 6.88 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी की तरफ से जारी एंकर निवेशकों को कुल पैसा का 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही तय किया गया है।

कंपनी ने रिटेल निवेशकों को 34.04 प्रतिशत, क्यूआईबी को 18.96 प्रतिशत और एंकर निवेशकों को 27.41 प्रतिशत शेयर जारी किए हैं। इस कंपनी के प्रमोटर्स कौशिक शाह, केतन शाह और पार्थ आशीष मेहता हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें