2 दिन में 35 गुना सब्सक्रिप्शन, निवेश का आखिरी मौका आज, ग्रे मार्केट में भी मचा है गदर
- Standard Glass Lining IPO : स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। कंपनी का आईपीओ 2 दिन में 35 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। आईपीओ 96 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है।
Standard Glass Lining IPO : स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है। पहले दो दिन में ही कंपनी के आईपीओ को 35 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग को सबसे अधिक रिटेल कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया है। दोनों दिन में रिटेल कैटगरी में 33.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्यूआईबी में 4.63 गुना और एनआईआई में 80.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था।
कंपनी के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है। आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए और ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी किए जाएंगे। फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 1.50 करोड़ शेयर और ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 1.43 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, एंकर निवेशकों से कंपनी ने 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 जनवरी को खुला था।
133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये प्रति शेयर से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 107 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में 13 जनवरी को प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति शानदार नजर आ रही है। आईपीओ आज 96 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। कंपनी के जीएमपी में कल के मुकाबले आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। बता दें, सबसे अधिक जीएमपी 4 जनवरी को रहा था। आईपीओ तब 97 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।