Zomato gets buy rating expert raised 150 rupee target Price जोमैटो को लेकर अच्छी खबर, एक्सपर्ट बोले-150 रुपये तक जाएगा शेयर, नई ऊंचाई पर स्टॉक, Fuel-prices Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Zomato gets buy rating expert raised 150 rupee target Price

जोमैटो को लेकर अच्छी खबर, एक्सपर्ट बोले-150 रुपये तक जाएगा शेयर, नई ऊंचाई पर स्टॉक

जोमैटो के शेयर 150 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 1 साल में जोमैटो के शेयरों में 153% का उछाल आया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 137.95 रुपये पर पहुंच गए हैं

Prashant Maurya लाइव हिन्दुस्तान, New DelhiThu, 11 Jan 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on
जोमैटो को लेकर अच्छी खबर, एक्सपर्ट बोले-150 रुपये तक जाएगा शेयर, नई ऊंचाई पर स्टॉक

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो (Zomato) के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 137.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि जोमैटो के शेयरों में और तेजी आ सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस HSBC ने जोमैटो के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 44.35 रुपये है।

<strong>शेयर खरीदने की सलाह, 150 रुपये का टारगेट</strong><br />

विदेशी ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी (HSBC) ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। HSBC ने कंपनी के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट दिया है। एलारा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने भी जोमैटो के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर कन्वीन्यंस फीस, ऐडवर्टाइजिंग इनकम और रेस्टोरेंट्स से मिलने वाले कमीशन से कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस की प्रॉफिटैबिलिटी में सुधार आएगा।

 

<strong>एक साल में शेयरों में 153% का उछाल</strong><br />

जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले एक साल में 153 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 11 जनवरी 2023 को 54.35 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 11 जनवरी 2024 को 137.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयरों में 80 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 76.77 रुपये से बढ़कर 137.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एक महीने में जोमैटो के शेयरों में 17 पर्सेंट की तेजी आई है। IPO में जोमैटो के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी के शेयर 115 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।