Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yuken India share jumped over 10 percent Ashish Kacholia investment firm buys 198937 Share

कमजोर बाजार में भी रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, इस दिग्गज ने खरीदे 190000 से ज्यादा शेयर

  • कमजोर बाजार में भी युकेन इंडिया के शेयर गुरुवार को 10% से ज्यादा की तेजी के साथ 1149.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया की इनवेस्टमेंट फर्म ने कंपनी के 190000 से ज्यादा शेयर खरीदे हैं।

Vishnu Soni मिंटThu, 9 Jan 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on

स्मॉलकैप कंपनी युकेन इंडिया लिमिटेड के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। युकेन इंडिया के शेयर गुरुवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1149.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में युकेन इंडिया के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया की इनवेस्टमेंट फर्म बंगाल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में युकेन इंडिया पर बड़ा दांव लगाया है।

आशीष कचौलिया की फर्म ने खरीदे कंपनी के 198937 शेयर
आशीष कचौलिया की इनवेस्टमेंट फर्म बंगाल फाइनेंस ने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान युकेन इंडिया के 1,98,937 शेयर खरीदे हैं। बंगाल फाइनेंस की कंपनी में 1.53 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इससे पहले, सितंबर 2024 तिमाही में आशीष कचौलिया और बंगाल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट का नाम कंपनी के शेयरहोल्डर्स में नहीं था। कंपनी में अगर बंगाल फाइनेंस की हिस्सेदारी रही भी होगी तो वह 1 पर्सेंट से कम होगी। कचौलिया के अलावा, LIC MF एग्रेसिव हाइब्रिड फंड के पास कंपनी के 1,39,626 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:सोलर कंपनी के शेयरों में तीन दिन से तूफानी तेजी, कंपनी ने किया है बड़ा ऐलान

2 साल में 110% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
युकेन इंडिया लिमिटेड (Yuken India) के शेयर पिछले 2 साल में 110 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को 537.85 रुपये पर थे। युकेन इंडिया के शेयर 9 जनवरी 2025 को 1149.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 140 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। युकेन इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1572.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 629.20 रुपये है।

ये भी पढ़ें:38% फायदे पर हुई लिस्टिंग, फिर रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर, लगा अपर सर्किट

बोनस शेयर भी बांट चुकी है कंपनी
युकेन इंडिया लिमिटेड (Yuken India) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का भी तोहफा दे चुकी है। स्मॉलकैप कंपनी ने सितंबर 2018 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर बांटे थे। कंपनी का मार्केट कैप भी 1460 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें