Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Borosil Renewables hits 5 Percent upper circuit for 3rd day Company announced 50 Percent capacity expansion plan

सोलर कंपनी के शेयरों में तीन दिन से तूफानी तेजी, कंपनी ने किया है बड़ा ऐलान

  • बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5% की तेजी के साथ 602.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में 50 पर्सेंट एक्सपैंशन की घोषणा की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on

सोलर कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 3 दिन से तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 602.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े बिजनेस अपडेट के बाद आया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने अपनी सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में 50 पर्सेंट एक्सपैंशन की घोषणा की है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 667.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 403.10 रुपये है।

हर दिन 1500 टन की कैपेसिटी
बोरोसिल रिन्यूएबल्स अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को हर दिन 1000 टन से बढ़ाकर 1500 टन करेगी। सोलर कंपनी का कहना है कि डोमेस्टिक सोलर ग्लास प्रॉडक्शन बढ़ने से लोकल पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर्स के लिए मजबूत और भरोसेमंद सप्लाई चेन तैयार होगी। सोलर ग्लास, फोटोवोल्टिक सोलर पैनल प्रॉडक्शन के लिए प्रमुख कंपोनेंट है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स, सोलर ग्लास का प्रॉडक्शन करने वाली दिग्गज कंपनी है। यह बोरोसिल ग्रुप का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:38% फायदे पर हुई लिस्टिंग, फिर रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर, लगा अपर सर्किट

10 साल में कंपनी के शेयरों में 2300% से ज्यादा का उछाल
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों में पिछले 10 साल में 2336 पर्सेंट का उछाल आया है। सोलर कंपनी के शेयर 9 जनवरी 2015 को 24.72 रुपये पर थे। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 9 जनवरी 2025 को 602.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 263 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 165.65 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:60% तक चढ़ सकता है टाटा का यह शेयर, 22 एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, होगा मुनाफा

प्रमोटर ने खरीदे हैं 96000 और शेयर
सोलर कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स की प्रमोटर किरण खेरुका ने हाल में कंपनी के 96000 और शेयर खरीदे हैं। उन्होंने बोरोसिल रिन्यूएबल्स के यह शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए लिए हैं और यह 0.07 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 5.4 करोड़ रुपये है। 96000 शेयर खरीदने के बाद किरण खेरुका की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 3.64 पर्सेंट हो गई है, जो कि पहले 3.57 पर्सेंट थी। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ने को पॉजिटिव संकेत के रूप में देखा जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें