38% फायदे पर हुई लिस्टिंग, फिर रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर, लगा अपर सर्किट
- परमेश्वर मेटल के शेयर 38.52% के फायदे के साथ 84.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 88.72 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आईपीओ में परमेश्वर मेटल के शेयर का दाम 61 रुपये था।
SME स्टॉक परमेश्वर मेटल की बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई है। परमेश्वर मेटल के शेयर 38.52 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 84.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में परमेश्वर मेटल (Parmeshwar Metal) के शेयर का दाम 61 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 2 जनवरी 2025 को खुला था और यह 6 जनवरी तक ओपन रहा। परमेश्वर मेटल के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 24.74 करोड़ रुपये तक का था।
जबरदस्त लिस्टिंग के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट
38 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद परमेश्वर मेटल (Parmeshwar Metal) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। परमेश्वर मेटल के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 88.72 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.33 पर्सेंट थी, जो कि अब 70.81 पर्सेंट रह गई है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी दहेगाम में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने, कॉपर मेल्टिंग के लिए फर्नेस रेनोवेशन में करेगी। साथ ही, अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा करेगी।
600 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO
परमेश्वर मेटल का आईपीओ (Parmeshwar Metal IPO) टोटल 607.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 597.09 गुना दांव लगा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 1202.83 गुना सब्सक्राइब हुआ। परमेश्वर मेटल के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 177.32 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 1,22,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
कंपनी का बिजनेस
परमेश्वर मेटल (Parmeshwar Metal) की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई है। कंपनी कॉपर स्क्रैप की रिसाइक्लिंग के जरिए कॉपर वायर और रॉड्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के दहेगाम में है। परमेश्वर मेटल ISO 9001:2015 सर्टिफाइड है। कंपनी के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल पावर केबल्स, वायर बनाने, ट्रांसफॉर्मर्स और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में होता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।