Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro reported 3354 crore rupee consolidated Profit declared dividend

विप्रो को 3300 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, डिविडेंड बांटने का ऐलान

  • IT कंपनी विप्रो (Wipro) को दिसंबर 2024 तिमाही में 3354 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर विप्रो का मुनाफा 24% बढ़ा है। वहीं, तिमाही आधार पर आईटी कंपनी के मुनाफे में 4.5 पर्सेंट का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 3354 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर आईटी कंपनी का मुनाफा 24 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, तिमाही आधार पर विप्रो के मुनाफे में 4.5 पर्सेंट का उछाल आया है। विप्रो (Wipro) का रेवेन्यू 0.5 पर्सेंट बढ़कर 22,319 करोड़ रुपये रहा है। विप्रो के शेयर शुक्रवार को BSE में 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 281.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 319.95 रुपये है।

हर शेयर पर 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
आईटी कंपनी विप्रो के बोर्ड ने हर शेयर पर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2025 फिक्स की है। आईटी कंपनी डिविडेंड का भुगतान 15 फरवरी या इससे पहले करेगी। विप्रो का ऑपरेटिंग मार्जिन सुधार के साथ 17.5 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि तीन साल में सबसे ज्यादा है। विप्रो ने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान 17 बड़ी डील्स हासिल कीं, इनकी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1 बिलियन डॉलर की थी।

ये भी पढ़ें:35 रुपये से ₹1400 के पार यह छोटकू शेयर, एक साल में 3800% की तूफानी तेजी

कंपनी ने हाल में बांटे हैं बोनस शेयर
आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, आईटी कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। कंपनी ने इससे पहले मार्च 2019 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। विप्रो ने जून 2017 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था।

ये भी पढ़ें:4 दिन में 100% से ज्यादा उछला भाव, 290 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंचा शेयर

एक साल में विप्रो के शेयरों में 17% की तेजी
आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 17 पर्सेंट का उछाल आया है। विप्रो के शेयर 17 जनवरी 2024 को 241.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 जनवरी 2025 को 281.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में विप्रो के शेयरों में करीब 9 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 208.40 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें