4 दिन में 100% से ज्यादा उछला भाव, 290 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंचा शेयर
- क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर शुक्रवार को BSE में 17% से अधिक की तेजी के साथ 613.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर 14 जनवरी 2025 को बाजार में उतरे हैं। 4 दिन में ही कंपनी के शेयर 110% से ज्यादा उछल गए हैं।
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयरों में कमाल की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 17 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 613.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर 14 जनवरी 2025 को बाजार में उतरे हैं। 4 दिन में ही कंपनी के शेयर 110 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। IPO में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयरों का दाम 290 रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 2400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
290 रुपये के इश्यू प्राइस से 110% उछल गए शेयर
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek) के आईपीओ में शेयर का दाम 290 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 7 जनवरी 2025 को खुला था और यह 9 जनवरी तक ओपन रहा। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर 14 जनवरी को BSE में 374 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 448.75 रुपये पर बंद हुए। 17 जनवरी को कंपनी के शेयर 613.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। 290 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 110 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।
195 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek) के आईपीओ पर टोटल 195.96 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 256.46 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 268.03 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 139.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।
क्या करती है कंपनी
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की शुरुआत सितंबर 2015 में हुई है। कंपनी रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल एंड सिग्नलिंग सिस्टम को डिवेलप करती है। इसके अलावा, कंपनी की एक स्पेशियलिटी केबल मैन्युफैक्चरिंग इकाई है। 31 अक्टूबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग इकाई, रेलवे सिग्नलिंग एंड इंबेडेड सिस्टम डिजाइन सेंटर और कॉरपोरेट फंक्शन में 295 एंप्लॉयीज थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।